अपडेटेड 30 November 2024 at 23:12 IST
Haryana Encounter: नरवाना में रंगदारी वसूलने गए बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़, बदमाश फरार
हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना के एक आभूषण विक्रेता से रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशों और सोनीपत क्राइम यूनिट के बीच शुक्रवार रात नरवाना में मुठभेड़ हुई।
- भारत
- 2 min read

हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना के एक आभूषण विक्रेता से रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशों और सोनीपत क्राइम यूनिट के बीच शुक्रवार रात नरवाना में मुठभेड़ हुई लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नरवाना शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोहाना के आभूषण विक्रेता सुनील से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने वसूली के लिए उसे जुलाना बाईपास के पास बुलाया है।
सिंह ने कहा कि इस जानकारी के आधार पर सोनीपत क्राइम यूनिट गोहाना के निरीक्षक विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में छह पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने उस स्थान पर बदमाशों का इंतजार किया लेकिन वे नहीं आए और देर रात बदमाशों ने आभूषण विक्रेता को रकम लेकर नरवाना आने को कहा।
सिंह ने बताया कि इस पर टीम बदमाशों की बताई जगह पर पहुंची और दोनों ओर से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
Advertisement
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तलाश अभियान प्रारंभ किया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बदमाशों के वाहन से दो पिस्तौल,दो मोबाइल फोन,तेजधार हथियार बरामद किया।
Advertisement
उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 30 November 2024 at 23:12 IST