अपडेटेड 1 September 2024 at 16:38 IST

कबाड़ देने के बहाने बुलाया...गोमांस के शक पर युवक की हत्या में 8वां आरोपी गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

पुलिस ने 31 अगस्त को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड के आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया है।

Follow : Google News Icon  
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
गोमांस के शक पर युवक की हत्या में 8वां आरोपी गिरफ्तार | Image: PTI/file

हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक एक प्रवासी मजदूर की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 7 आरोपी तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे लेकिन अब 8वां आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 31 अगस्त को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड के आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस 8वें आरोपी की पहचान मोहित पुत्र सतपाल वासी बिरही कलां की रुप में हुई। पुलिस ने 8वें आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया और एक दिन की रिमांड हासिल की है।

मृतक का साला सुजाउद्दीन सरदर, जो कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगाना जिले का रहने वाला था ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और उसका रिश्तेदार बाढ़ड़ा में जुई रोड पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं व कूड़ा बीनने का काम करते हैं। उसकी बहन शकीना सरदर भी अपने पति साबिर मलिक के साथ बच्चों सहित बाढ़ड़ा में रहती है।


27 अगस्त को हुई थी मॉब लिंचिंग

शिकायतकर्ता ने बताया कि 27 अगस्त को कुछ लड़के ने साबिर मलिक को कबाड़ देने के बहाने बस स्टैंड की तरफ बुला लिया। उन लड़कों ने उनके जानकार असम निवासी असीर उद्दीन को भी बुला लिया और वहां पर उनके साथ डंडों से मारपीट की व उन्हें बाइक पर उठाकर ले गए। उसके बाद गांव भांड़वा के समीप उसके जीजा का शव मिला है। साबीर मलिक व असीरउद्दीन को गलत मारपीट करके चोटे मारी है, जो चोटे लगने से साबिर मलिक की मृत्यु हुई है । इस शिकायत पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके जांच शुरु की गई।


31 अगस्त को गिरफ्तार हुआ 8वां आरोपी

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूजा वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया तथा आरोपियो की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 28 अगस्त को अभियोग में तत्परता से प्रभावी कार्रवाई करते हुए निरीक्षक तेजपाल प्रबंधक थाना बाढ़ड़ा की टीम ने प्रवासी श्रमिक की हत्या करने के मामले में 02 नाबालिगों सहित 07 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।   

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शाही मस्जिद ईदगाह में कार लेकर घुसने लगा शख्स; कहा- बम से उड़ा दूंगा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 1 September 2024 at 16:20 IST