अपडेटेड 27 January 2025 at 09:46 IST

रद्द होगा उमेश कुमार-कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का शस्त्र लाइसेंस, सुरक्षा भी छिनेगी; फायरिंग विवाद में हरिद्वार पुलिस का एक्शन

26 जनवरी को खानपुर विधानसभा से विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में Ex MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हंगामा किया और तोड़ फोड़ की।

Follow : Google News Icon  
Clash broke out between former MLA Kunwar Pranav Singh Champion and Khanpur MLA Umesh Kumar in Uttarakhand
रद्द होगा उमेश कुमार और पूर्व विधायक के शस्त्र लाइसेंस, सुरक्षा भी छिनेगी; फायरिंग विवाद में हरिद्वार पुलिस का एक्शन | Image: X

उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुई गोलीबारी के बीच हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में किसी भी तरह की गुंडई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोनों नेताओं के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की है और सख्त एक्शन लेते हुए दोनों नेताओं के शस्त्र लाइसेंस भी कैंसिल कर दिए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों नेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। इनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आज से पुलिस लाइन में वापस बुला लिए जाएंगे।


आपको बता दें कि बीते दो दिनों से हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके में खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग चल रही थी देखते ही देखते इस जंग में गोलीबारी की नौबत तक आ गई। इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने पूर्व विधायक चैंपियन और उसके साथ उसके साथियों को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरे पक्ष से खानपुर के विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया।

क्या है पूरा मामला?

रविवार (26 जनवरी) को खानपुर विधानसभा से विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हंगामा किया और तोड़ फोड़ की। इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों के साथ भी पूर्व विधायक ने मारपीट की और गाली-गलौज की। पूर्व विधायक चैंपियन का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उमेश कुमार के कार्यालय पर बाहर से कई राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। इस बात की जानकारी जैसे ही उमेश कुमार को मिली वो अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी देकर एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद देहरादून से पूर्व विधायक को गिरफ्तार भी कर लिया गया।


चैंपियन की पत्नी देव्यानी ने उमेश कुमार के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

वहीं एक और मामले में उमेश कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई गई ये एफआईआर पूर्व विधायक चैंपियन प्रणव की पत्नी देव्यानी रानी ने करवाई। देव्यानी ने रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी थी। पूर्व विधायक की पत्नी देव्यानी ने उमेश कुमार पर आरोप लगाए हैं कि शनिवार रात 9 बजे के करीब उमेश कुमार कुछ गाड़ियों में बदमाशों के साथ उनके घर आए और उनसे अभद्रता और गाली गलौज की। इस दौरान उमेश कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर उमेश कुमार को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः प्रणव चैंपियन गिरफ्तार, MLA उमेश कुमार के कार्यालय पर बरसाईं थीं गोलियां

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 09:46 IST