sb.scorecardresearch

Published 00:04 IST, September 17th 2024

दिल्ली में जिम मालिक की हत्याः दो और आरोपी गिरफ्तार, मुख्य शूटर की तलाश जारी

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम के सह-मालिक की हत्या मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Arrest
Representational image | Image: File photo

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम के सह-मालिक की हत्या मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी पंकज कुमार (20) और सचिन यादव (20) को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

इन गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गई है। हालांकि दो मुख्य संदिग्ध शूटर अभी भी फरार हैं। इनकी पहचान मधुर और राजू के तौर पर हुई है।

जिम के सह-मालिक नादिर शाह (35) की बृहस्पतिवार देर रात पॉश ग्रेटर कैलाश इलाके में दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस को संदेह था कि इस हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के साथी शामिल हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि हत्या हाशिम बाबा के करीबी सहयोगी समीर बाबा के निर्देश पर की गई थी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाह ने एक व्यापारी और जेल में बंद इन गैंगस्टर के सदस्यों के बीच धन संबंधी विवाद में हस्तक्षेप किया था।

पुलिस ने कहा कि वे मामले के संबंध में अदालत की अनुमति लेने के बाद हाशिम बाबा और समीर बाबा से पूछताछ कर सकते हैं।

पुलिस ने कहा कि अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों ने मुख्य हमलावरों को साजो-सामान उपलब्ध कराकर उनकी मदद की थी।

स्पेशल सेल की कई टीम अभी भी मामले की जांच कर रही हैं और दोनों शूटर को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।

Updated 00:04 IST, September 17th 2024