sb.scorecardresearch

Published 23:06 IST, September 11th 2024

बंगलूरू में अपहरण-जबरन वसूली के आरोप में 4 GST अधिकारी गिरफ्तार, धनशोधन का मामला

बेंगलुरु शहर अपराध शाखा पुलिस ने अपहरण और जबरन वसूली के एक कथित मामले में चार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों को गिरफ्तार किया।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
गिरफ्तार | Image: PTI/file

बेंगलुरु शहर अपराध शाखा पुलिस ने अपहरण और जबरन वसूली के एक कथित मामले में चार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां बेंगलुरु पूर्व डिवीजन के बयप्पनहल्ली पुलिस थाना में एक व्यापारी की शिकायत के आधार पर की गई हैं।

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बुधवार को बताया, ‘‘व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि करीब एक सप्ताह पहले चार से पांच लोग उसके घर आए और उसे जबरदस्ती वाहन में बिठाया और दो वाहनों में शहर भर में घुमाया तथा अपने कार्यालय भी ले गए और वहां उन्होंने उससे भारी रकम की मांग की।’’

पुलिस आयुक्त ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘करीब 1.5 करोड़ रुपये देने के बाद उन्होंने उसे जाने दिया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे अपराध शाखा को सौंप दिया गया।’’

अपराध शाखा के वरिष्ठ जीएसटी अधिकारियों से पुष्टि की कि इस तरह की कोई छापेमारी अधिकृत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह पाया गया कि इन लोगों ने अवैध धन हासिल करने के लिए जानबूझकर यह कार्य किया है। प्राथमिकी के आधार पर, चार जीएसटी अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, दो संभवतः अधीक्षक रैंक और दो निरीक्षक रैंक के अधिकारी हैं।’’ 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:06 IST, September 11th 2024