अपडेटेड 7 April 2024 at 09:26 IST

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रूस में खेला खूनी खेल, भुप्पी राणा गैंग के मेंबर की करवाई हत्या

गोल्डी के फेसबुक पोस्‍ट के मुताबिक अजय राणा को रूस में उसके गैंग के लोगों ने बेरहमी से मार डाला। अजय राणा की गला काटकर हत्या कर दी गई।

Follow : Google News Icon  
Goldy Brar
Gangster Goldy Brar. | Image: PTI

Goldy Brar Shocking Claim: भारत का मोस्‍ट वांटेड आतंकवादी गोल्डी बराड़ ने रूस में खूनी खेल खेला है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने गैंगस्टर भुप्पी राणा गैंग के मेंबर अजय राणा की बेरहमी से हत्या करवा दी है। गोल्डी ने खुद फेसबुक पोस्‍ट कर मर्डर की जिम्मेदारी ली है।

उसने दावा किया है कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा जो उसका धुर विरोधी भी है उसने अपने गैंग के मेंबर को मुखबिर बनाकर गोल्डी के गैंग में एंट्री करवाई थी। अजय राणा नाम का शख्स गोल्डी के करीबियों के साथ घुल मिल गया और गोल्डी बराड़ समेत उसके गैंग के मेंबर्स की लोकेशन और एक्टिविटी को ट्रैक करने लगा। पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने दावा कि अजय ने उसके गैंग में एंट्री की और पुलिस को लगातार मुखबरी की जिससे उसके कई प्लान फेल हुए।

रूस में अजय राणा की गला काटकर हत्या

गोल्डी के फेसबुक पोस्‍ट के मुताबिक अजय राणा को रूस में उसके गैंग के लोगों ने बेरहमी से मार डाला। अजय राणा की गला काटकर हत्या कर दी गई। गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर हत्याकांड के बाद की अजय राणा की फोटो भी जारी की हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर्स है जिसने कनाडा में बैठ कर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसावला की हत्या करवाई थी। बराड़ भारत और कनाडा की एजेंसियों से वांटेड है। गोल्डी बराड़ फिलहाल अमेरिका में पनाह लेकर बैठा है और वहीं से लगातार पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, कनाडा में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। गोल्डी बराड़- लारेंस बिश्नोई गैंग के लोगों की दुश्मनी की वजह से अब भारत में नहीं बल्कि कनाडा, फिलीपींस और रूस तक में गैंगवार कर खून बहा रहा है।

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी साहब की मिट्टी... यूपी पुलिस के सिपाही ने माफिया की मौत पर किया पोस्ट; सस्‍पेंड

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 09:26 IST