अपडेटेड 12 January 2024 at 14:52 IST

Goa Murder Case: चाकू, तकिया, ट्रॉली बैग…Suchna Seth की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Suchna Seth गोवा पुलिस को मिले नोट में लिखा है कि मैं अपने बेटे को पति और उसके परिवार को नहीं देना चाहती इसलिए अपने बेटे को बेहतर और शांतिपूर्ण जगह भेज रही हूं।

Follow : Google News Icon  
suchna seth Goa Police
सूचना सेठ पर अपने 4 साल के बच्चे की हत्या का आरोप | Image: Republic

Goa Murder Case Suchana Seth: गोवा में चार साल के बच्चे  की मौत के मामले में उसकी मां और AI स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूचना ने जो किया, उसने मां के मायनों को कलंकित कर दिया। सूचना सेठ पुलिस रिमांड में और पुलिस उससे मासूम बच्चे की हत्या को लेकर सवाल कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी महिला पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। हालांकि पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को एक नोट बरामद किया है जिसमें पति, बच्चे और उसकी हत्या से जुड़ी बातें लिखी है।

सूटकेस में मिला नोट

पुलिस को बरामद नोट उसी सूटकेस से मिला है, जिसमें बच्चे की लाश बरामद हुई है। नोट में लिखा गया है, "चाहे कुछ भी हो, मेरे बेटे की कस्टडी मेरे पास ही रहनी चाहिए, भले ही अदालत हमें तलाक दे दे, मैं अपने बेटे की कस्टडी चाहती हूं।" नोट के मुताबिक आरोपी महिला डिप्रेशन में थी। नोट में लिखा कि मैं अपने बेटे को पति और उसके परिवार को नहीं देना चाहती इसलिए अपने बेटे को बेहतर और शांतिपूर्ण जगह भेज रही हूं।

पुलिस पड़ताल में अबतक क्या मिला

  • पुलिस को एक चाकू मिला है, जिसका इस्तेमाल सूचना सेठ ने कथित तौर पर अपनी हाथ की कलाई काटने के लिए किया था 
  • एक तकिया भी बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल संभवतः सेठ ने गला घोंटने के लिए किया था
  • होटल के सफाई कर्मचारियों को एक तौलिया मिला है, जिसपर खून के धब्बे मिले हैं
  • सूचना सेठ द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद हुई
  • लाल ट्रॉली बैग, जिसमें बच्चे का शव बरामद हुआ था
  • खाली कफ सिरप (बेनेड्रिल) की दो बोतलें, जो सूचना सेठ ने होटल से ऑर्डर की थीं

सूचना सेठ सहयोग नहीं कर रही

गोवा पुलिस (Goa Police) नोट की जांच के लिए फोरेंसिक लैब लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा गोवा पुलिस इस मामले में क्राइम सीन रीक्रिएट भी कर सकती है। आरोपी के पास से बरामद नोट गोवा पुलिस के लिए अहम सुराग माना जा रहा है। मृतक बच्चे के पिता वेंकटरमन जकार्ता में रहते थे और अभी गोवा में हैं। पुलिस उनका बयान रिकॉर्ड किया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस पूछताछ में सूचना सेठ सहयोग नहीं कर रही है। बच्चे की पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।

इसे भी पढ़ें: Goa Murder Case: वो CEO थी, मां थी फिर क्यों किया कलेजे के टुकड़े का कत्ल; 'ममता' पर भारी पड़ा ईगो?

Advertisement

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 12:33 IST