अपडेटेड 12 January 2024 at 17:59 IST

4 साल के मासूम की कैसे की गई हत्या? सूचना सेठ को क्राइम सीन पर लेकर निकली पुलिस... तलाशेगी सुराग

गोवा पुलिस की टीम आरोपी महिला सूचना सेठ को क्राइम सीन पर लेकर निकली है। गोवा के उसी सर्विस अपार्टमेंट में सीन रिक्रिएट किया जाएगा, जहां पूरी वारदात का राज छिपा

Follow : Google News Icon  
Suchana Seth Case
सूचना सेठ | Image: ANI

Suchana Seth Case: गोवा पुलिस 4 साल के बच्चे की हत्या की कहानी अभी तक सुलझा नहीं पाई है। हत्याकांड की कई अनसुलझी कड़ियां हैं, जिनको जोड़ने की कोशिश पुलिस कर रही है। इसके लिए पुलिस अब क्राइम सीन पर आरोपी महिला को ले जाकर सीन रिक्रिएट करने वाली है।

गोवा पुलिस की टीम आरोपी महिला सूचना सेठ को क्राइम सीन पर लेकर निकली है। गोवा के उसी सर्विस अपार्टमेंट में सीन रिक्रिएट किया जाएगा, जहां पूरी वारदात का राज छिपा है। सूचना सेठ ने छह जनवरी को गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट में चेक-इन किया और 8 जनवरी तक वहां ठहरी थी। पुलिस की कोशिश यहां से सबूत जुटाने की रहेगी।

सेठ पर अपने बच्चे का कत्ल करने का आरोप

4 साल के बच्चे की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने बेंगलुरु AI स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को गिरफ्तार किया है। सूचना सेठ पर आरोप है कि उसने अपने ही चार साल के बच्चे की हत्या की है। बच्चे का शव सूटकेस से बरामद किया गया था। उसी सूटकेस से एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि 'मैं अपने बेटे को अपने पति के परिवार को नहीं सौंपना चाहती, इसलिए उसे बेहतर शांति वाली जगह भेज रही हूं।'

यह भी पढ़ें: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में खुलेंगे कई राज,आरोपी बलराज गिरफ्तार

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि

गोवा पुलिस को उस कमरे से खांसी की दवाई की दो खाली बोतल मिली थी, जहां सेठ ने अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या की थी। पुलिस मानती है कि दवा की बोतलों के मिलने से ऐसे संकेत हैं कि आरोपी ने अपराध से पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी होगी और यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है। पोस्टमॉर्टम से सामने आया है कि दम घुटने से बच्चे की मौत हुई और ये काम तकिए या किसी कपड़े से किया गया।

पति से अलग होने के बाद बच्चे संग रह रही थी सूचना

बता दें कि सूचना सेठ की शादी नवंबर 2018 में वेंकट रमन से हुई थी। दोनों को 2019 में बेटा हुआ और आगे चलकर दोनों 2021 में अलग हो गए। सूचना सेठ ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी महिला का कहना है कि उसका पति उसकी प्रेगनेंसी के दौरान उसका ख्याल नहीं रखता था। बच्चा होने के बाद भी उसकी यही रवैया रहा। वह अपने बच्चे से बुरा बर्ताव करता था। अदालत ने वेंकट रमन के सूचना के घर जाने पर रोक लगा रखी थी। उसने बच्चे की देखभाल के लिए हर महीने ढाई लाख रुपये की मांग की थी। वहीं सूचना सेठ द्वारा लगाए गए आरोपों को वेंकट रमम ने खारिज किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है सूचना सेठ के अपने पति से अलग होने की कहानी... खुला राज!

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 17:59 IST