अपडेटेड 8 May 2024 at 16:12 IST

दिल्ली में भाऊ गैंग का आतंक... पहले तिलक नगर में की ताबड़तोड़ फायरिंग, अब नारायणा में मांगी रंगदारी

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने तिलक नगर के बाद नारायणा इलाके में एक और लग्जरी कार डीलर को धमकी दी है। भाऊ गैंग ने कार डीलर से 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी है।

Follow : Google News Icon  
Gangster Himanshu Bhau
दिल्ली में भाऊ गैंग का आतंक | Image: Social media

Gangster Himanshu : दिल्ली में तिलक नगर के बाद कैलिफोर्निया से गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने एक और लग्जरी कार डीलर को धमकी दी है। भाऊ गैंग ने कार डीलर से 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी है। हिमांशु भाऊ ने वेस्ट दिल्ली के एक लग्जरी कार डीलर को धमकी दी है। गैंगस्टर ने बीते दिन शोरूम मालिक को धमकी दी। ये कार शोरूम वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में है।

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ महज 21 साल का लड़का है। जो कैलिफोर्निया में रहकर दिल्ली में आतंक फैला रहा है और दिल्ली पुलिस की परेशानी का नया कारण बन गया है। उसके खिलाफ पहले से इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। भाऊ गैंग ने नारायणा इलाके में जिस कार डीलर को धमकी है। वो सेकंड हैंड लग्जरी गाड़ियों की सेल और परचेज का काम करता है।

‘तेरा हाल ऐसा होगा…’

भाऊ गैंग ने धमकी में कहा कि अगर एक्सटॉर्शन मनी नहीं देते हैं, तो जिस तरह से तिलक नगर इलाके में कार शोरूम पर फायरिंग हुई थी। उसी तरह तेरे भी शोरूम पर फायरिंग होगी। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया में बैठा हुआ है। सोमवार को उसके गुर्गों ने तिलक नगर के एक कार शोरूम पर 15 से अधिक राउंड फायरिंग करते हुए 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी। 

5 करोड़ मांगी एक्सट्रैक्शन मनी

सोमवार को बदमाशों ने शोरूम में फायरिंग कर काफी नुकसान पहुंचाया था। बदमाश मौके पर एक पर्ची भी छोड़कर गए हैं। जिसमें 5 करोड़ रुपये की एक्सट्रैक्शन मनी की मांग की गई था। जिन बदमाशों ने फायरिंग को अंजाम दिया है। वो अपने आपको भाऊ गैंग का बता रहे थे। मौके पर छोड़ी गई पर्ची पर भी नवीन बाली भाऊ गैंग का नाम लिखा था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: इस्तांबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, बोइंग के विमान की हुई क्रैश लैंडिंग, VIDEO आया सामने

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 15:44 IST