sb.scorecardresearch

Published 15:41 IST, August 30th 2024

मिजोरम में 1.26 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन गोलियां के साथ चार लोग पकड़े

मिजोरम की राजधानी आइजोल में 1.26 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां (एक प्रकार का मादक पदार्थ) रखने के आरोप में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Couple Arrested For Making Out in Moving Car on Busy Nagpur Road
Arresting | Image: Pixabay (Representational Image)

मिजोरम की राजधानी आइजोल में 1.26 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां (एक प्रकार का मादक पदार्थ) रखने के आरोप में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने एक बयान में बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी के विशेष मादक पदार्थ थाने की एक टीम ने बृहस्पतिवार को यहां बॉन्गकॉन क्षेत्र में असम राइफल के कर्मियों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और इन चार आरोपियों के पास से 9.7 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की। ये गोलियां मेथ गोलियां के नाम से भी जानी जाती हैं।

बयान के अनुसार चारों आरोपियों की पहचान 39 वर्षीय जोहमिंगमाविया, 47 वर्षीय वी. लालरेमरूआती, 35 वर्षीय लालनुनजिरा और 40 वर्षीय लालजावम्लियानी के रूप में की गयी है जो आइजोल के निवासी हैं। मेथामफेटामाइन एक शक्तिशाली, अत्यधिक नशीला उत्तेजक पदार्थ है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। बयान के मुताबिक स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धारा के तहत उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने यहां कुलीकॉन इलाके में एक अभियान के दौरान मेथामफेटामाइन की चार लाख गोलियां जब्त की थीं और दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

Updated 15:41 IST, August 30th 2024