sb.scorecardresearch

Published 19:11 IST, October 9th 2024

BREAKING: अभया के साथ जबरन रेप, संजय रॉय का ब्लड सैंपल मैच; कोलकाता रेपकांड चार्जशीट से बड़ा खुलासा

Kolkata Rape Case: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में सीबीआई की चार्जशीट सामने आ गई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Kolkata Rape Murder case chargesheet
Kolkata Rape Murder case chargesheet | Image: Pixabay and PTI

जतिन शर्मा

Kolkata Rape Case:  कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में सीबीआई की चार्जशीट सामने आ गई है। चार्जशीट के मुताबिक, मृतक लड़की का पोस्टमार्टम हत्या के 12 घंटे बाद शाम 6:10 बजे हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गला दबाने और दम घुटने से डॉक्टर की मौत हुई थी।

सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से आरोपी 9 अगस्त की सुबह 4:03 बजे सेमिनार हाल में घुसा और 4:32 बजे बाहर निकला। उसने पीड़िता के साथ जबरन रेप किया। आरोपी संजय रॉय की जींस और जूतों पर पीड़िता का खून पाया गया। क्राइम सीन पर मिले उसके बाल और ब्लू टूथ का टुकड़ा उसके मोबाइल फोन के साथ सिंक हो गया साथ ही लार/वीर्य/छोटे बाल/डीएनए विश्लेषण से पता चला कि संजय रॉय आरोपी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के शरीर पर चोट के 5 निशान मिले थे।

घटना के समय शराब के नशे में था संजय रॉय- रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय आरोपी संजय रॉय शराब के नशे में था। ब्लड सेम्पल और विक्टिम के नाखूनों में जो टिश्यू पाए गए थे जो आरोपी के डीएनए से मैच हुए थे। ये सभी सेंपल एम्स दिल्ली और सीएफएसएल जांच के लिए भेजे गए थे।

सीबीआई के पास संजय रॉय के खिलाफ सबूत, चार्जशीट से खुलासा

आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप एंड हत्या मामले में सीबीआई ने चार्जशीट में आरोपी संजय रॉय और वारदात को लेकर ये अहम बाते कोर्ट में दाखिल की है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में पीड़िता को V नाम दिया है। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक संजय रॉय के खिलाफ जो पुख्ता सबूत मिले है ।

  1. 8 और 9 अगस्त की रात को संजय रॉय का अस्पताल और सीन और क्राइम पर मौजूद होना है जो कि सीसीटीवी फुटेज से साफ है।
  2. संजय रॉय की आरजी कर अस्पताल में 8 और 9 अगस्त की रात को मोबाइल लोकेशन से भी उसकी उपस्थिति साबित होती है।
  3. आरोपी का डीएनए पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतिका V की डेड बॉडी से मिलना।
  4. मृतिका V के खून के धब्बे आरोपी के जीन्स और फुटवियर से मिलना।
  5. आरोपी संजय रॉय के बाल मौकाए वारदात से बरामद होने उसके वारदात में शामिल होना साबित करता है।
  6. सीन ऑफ क्राइम से ब्लूटूथ ईयरफोन का मिलना जो कि आरोपी के मोबाइल फोन के साथ पेयर था ये बात सीएफएसएल की रिपोर्ट से साफ हो चुकी है। चार्जशीट में ये भी लिखा है कि 8 और 9 अगस्त की रात आरोपी सीन और क्राइम की तरफ गर्दन में ब्लूटूथ पहने नजर आ रहा है लेकिन सीन ऑफ क्राइम से वापिस जाते वक्त उसके गले मे ये ब्लूटूथ नही था।
  7. संजय रॉय की मेडिकल जांच की रिपोर्ट से साफ है कि शरीर पर चोट 24 से 48 घन्टे पुरानी है, ये चोट मृतिका V से रेप और हत्या के दौरान आरोपी को लग सकती है।
  8. आरोपी के शरीर पर चोट तेज धक्के के चलते लगी है, शरीर पर ब्लंट फोर्स इंजरी है और शरीर पर विरोध करने के निशान भी है।
  9. संजय रॉय की मेडिकल जांच से साफ है कि वो नपुंसक नही है।
  10. पीड़िता V के अंडर गारमेंट के लास्टिक और कपड़े के बीच का धागा घिसा होने से साफ है कि उसे जबरन घसीटने की भी कोशिश हुई।
  11. कलकत्ता की सीएफएसएल रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता V की कुर्ती का कमर का हिस्सा सुकड़ा हुआ था जो अचानक और जबरन ऊपर खींचने के दौरान हुआ।

इसे भी पढ़ें: जियाउल हक हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 10 दोषियों को उम्रकैद

Updated 19:11 IST, October 9th 2024