अपडेटेड 12:57 IST, February 3rd 2025
UP: बहू का था अवैध संबंध, ससुर ने प्रेमी का हाथ-पैर बांध खेत में फेंका; 2 दिन बाद भी निकला जिंदा तो उतारा मौत के घाट
ये घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है। जब ससुर को पता चला कि उसकी बहु का संबंध पराये मर्द के साथ है तो उन्होंने उसके प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी।

आपने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज तो देखी होगी, वो सीन भी याद होगा जब अखंडानंद त्रिपाठी (कालीन भैया) के पिता को पता चलता है कि उसकी बहु का घर के नौकर के साथ गैरसंबंध है। उसके बाद अखंडानंद के पिता उस नौकर का प्राइवेट पार्ट ही कटवा देते हैं। यूपी के बांदा में भी ऐसी ही घटना हुई है। फर्क इतना है कि यहां ससुर ने बहु के प्रेमी को मार-पीटकर नहीं छोड़ा, बल्कि उसे मौत के घाट उतार दी।
ये घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है। जब ससुर को पता चला कि उसकी बहु का संबंध पराये मर्द के साथ है तो उन्होंने उसके प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी। उसे मौत की सजा देने के लिए ससुर ने प्रेमी को घर में पार्टी देने के बहाने बुलाया। फिर उसके साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया। लेकिन एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की तरह इस कहानी में भी अलग ट्विस्ट आया।
2 दिन बाद भी निकला जिंदा
ससुर को तो लगा कि उसने बहु के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया है, लेकिन दो दिन बाद वो आदमी उसे जिंदा दिखा। ससुर का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ था और उसने प्रेमी को पीटकर मार डाला। पुलिस से इस अपराध को छिपाने के लिए उसने शव को बालू में दफना दिया और मृतक के कपड़े और मोबाइल छिपा दिए।
बता दें कि इस सनसनीखेज मर्डर केस के बाद पुलिस ने महिला, उसके ससुर सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये भी रिपोर्ट सामने आई है कि मुख्य आरोपी फुलचंद्र पर पहले से ही अपनी पत्नी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज है और वो जमानत पर बाहर था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस से पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी फुलचंद्र ने ये खुलासा किया कि मृतक के साथ उसके भतीजे सुशील की पत्नी सविता से गैर संबंध थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद उसे मारने का प्लान बनाया और उसे अपने घर पार्टी के बहाने बुलाया। 13 जनवरी को उसे अधमरा कर उसके हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया। दो दिन बाद जब आरोपी फुलचंद्र ने कैलाश और दो महिलाओं के साथ रात में जाकर खेत में देखा तो वो जिंदा था। इसके बाद चारों ने पुन्ना को पीट-पीटकर मार डाला और शव को साइकिल में रखकर केन नदी के किनारे बालू में दफना दिया।
पब्लिश्ड 12:57 IST, February 3rd 2025