अपडेटेड 29 July 2024 at 21:24 IST

West Bengal: पूर्वी वर्धमान में महिला से मारपीट करने पर TMC के पूर्व नेता गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने कहा, 'उसने मुझे बार-बार थप्पड़ मारे और मुझे लगातार पीटते रहे। विवाद तब शुरू हुआ जब मेरे घर के बगल की जमीन पर ईंट की दीवार बनाई गई।'

Follow : Google News Icon  
Imaginative Photo
West Bengal: पूर्वी वर्धमान में महिला से मारपीट करने पर TMC के पूर्व नेता गिरफ्तार | Image: PTI/file

पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक रूप से मारपीट की कई घटनाओं के बीच पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस ( TMC) के पूर्व नेता गोपाल तिवारी (Gopal Tiwari) को एक महिला पर हमला करने के आरोप में पूर्वी वर्धमान जिले से गिरफ्तार किया है। इस घटना का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तिवारी कथित तौर पर एक महिला को थप्पड़ मारते और फिर दूसरों के साथ हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, 'पीटीआई-भाषा' स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।

जिले के कालना कस्बे में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव तिवारी को शनिवार रात गिरफ्तार (Arrest) किया गया और रविवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।  शिकायतकर्ता ने दावा किया कि तिवारी अब भी स्थानीय टीएमसी नेता हैं, जबकि पार्टी ने कहा कि अब उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। यह घटना कथित तौर पर एक भूमि विवाद से उपजी है, जिसके दौरान तिवारी और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर उसकी सास पर हमला किया।

पीड़ित महिला ने कहा, 'उसने मुझे बार-बार थप्पड़ मारे और मुझे लगातार पीटते रहे। विवाद तब शुरू हुआ जब मेरे घर के बगल की जमीन पर ईंट की दीवार बनाई गई।' तिवारी ने कहा कि उन्होंने कानूनी तौर पर जमीन खरीदी है और चहारदीवारी बनवाई है। उन्होंने शिकायतकर्ता के परिवार पर दीवार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। तिवारी ने दावा किया कि मामले को सुलझाने के लिए जब वे उनके घर गए तो उनके साथ मारपीट की गई। तिवारी ने कहा, 'जब मैं उनके घर गया तो मुझे पीटा गया।'

Advertisement

जिला टीएमसी नेता और विधायक रवींद्रनाथ चटर्जी ने तिवारी के साथ पार्टी के किसी तरह के संबंध से इनकार करते हुए कहा, 'वह अब पार्टी से जुड़े नहीं हैं। अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और कानून को अपना काम करना चाहिए।' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद समिक भट्टाचार्य ने टीएमसी की आलोचना करते हुए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

Advertisement

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 21:24 IST