अपडेटेड 28 May 2025 at 23:22 IST
मिलने का दबाव बना रहा था पूर्व प्रेमी, रिश्ते में रोड़ा बना तो पति-पत्नी ने मिलकर उतारा मौत के घाट, शव बोरे में भरकर लगाया ठिकाने
UP NEWS: पुलिस को पूछताछ में पता चला कि धनवंत अंबेहटा गांव से एक महिला सुषमा के घर आया था, जिसके बाद पुलिस ने सुषमा उसके पति रविन्द्र और एक अन्य अभियुक्त अंशुल को गिरफ्तार कर जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पूछताछ के दौरान महिला सुषमा ने बताया कि उसका धनवंत के साथ प्रेम प्रसंग था लेकिन 1 साल पूर्व वह धनवंत से अलग हो गई थी जिसके बाद भी धनवंत अक्सर सुषमा के ऊपर मिलने का दबाव बनाया करता था।
- भारत
- 2 min read

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया और उसका शव बोरे में भरकर नहर में ठिकाने लगा दिया। हत्या का खुलासा तब हुई युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई।
23 मई को पुरकाजी थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि धनवंत नाम का एक युवक घर से गायब है। शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस सक्रिय हुई और युवक तलाश की गई तो पता चला की लापता युवक देवबंद थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव में गया था जिसके बाद वह लौट कर वापस घर नहीं पहुंचा।
पूर्व प्रेमी को घर बुलाकर दिया हत्या को अंजाम
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि धनवंत अंबेहटा गांव से एक महिला सुषमा के घर आया था, जिसके बाद पुलिस ने सुषमा उसके पति रविन्द्र और एक अन्य अभियुक्त अंशुल को गिरफ्तार कर जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पूछताछ के दौरान महिला सुषमा ने बताया कि उसका धनवंत के साथ प्रेम प्रसंग था लेकिन 1 साल पूर्व वह धनवंत से अलग हो गई थी जिसके बाद भी धनवंत अक्सर सुषमा के ऊपर मिलने का दबाव बनाया करता था।
Advertisement
पुलिस ने दिखाई सख्ती तो कबूल कर लिया जुर्म
बताया जा रहा है कि धनवंत के बारे में जब प्रेमिका सुषमा के पति रविंदर पता लगा तो उसने अपनी पत्नी सुषमा के साथ मिलकर धनवंत की हत्या करने की साजिश रची। इस साजिश में रविंद्र ने अपने दो अन्य साथियों को भी साथ मिल लिया था। जिसके बाद सुषमा ने फोन कर धनवंत को 23 तारीख की शाम अंबेहटा गांव में अपने घर बुलाया। इन सभी ने मिलकर पहले तो प्रेमी धनवंत की हथौड़े से पीट-पीट कर निर्मम हत्या की और फिर उसके शव को बोरे में भरकर कुटेसरा नहर में ठिकाने लगा दिया था।
Advertisement
आरोपियों की निशानदेही पर हथौड़ा बरामद
पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर मृतक धनवंत के शव को नहर से बरामद किया। वहीं हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथौड़े और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 23:22 IST