अपडेटेड 19 July 2025 at 12:49 IST
Google और Meta पर ED का शिकंजा, ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा नोटिस
ED Summoned Meta and Google: देशभर में ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध डब्बा ट्रेडिंग के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में 15 जुलाई को मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां ईडी को बड़ी मात्रा में नकदी, कीमती घड़ियां और लग्जरी गाड़ियां मिलीं। इस दौरान 3 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, महंगी घड़ियां और कई वाहन जब्त किए गए। सूत्रों के मुताबिक, ईडी आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ संदिग्धों के बयान दर्ज करने वाली है।
- भारत
- 3 min read

ED Summoned Google and Meta: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Online Betting App) के प्रमोशन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गूगल (Google) और मेटा (Meta) पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। ईडी ने इस मामले में गूगल और मेटा को समन भेजा है। ईडी का आरोप है कि गूगल और मेटा दोनो कंपनियों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स को अपने विज्ञापनों में प्रमुखता से जगह दी है। 21 जुलाई को इन दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है। जहां ईडी ऑनलाइन बेटिंग एप्स को लेकर इन कंपनियों के प्रतिनिधियों से पूछताछ करेगी। ये जांच सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी के बाजार को खत्म करने के लिए शुरू की जा रही है।
हम बीते कुछ सालों से जब से डिजिटल मीडिया का उदय हुआ है तब से ऑनलाइन सट्टेबाजी के खूब प्रमोशन सोशल मीडिया और गूगल पर देख रहे हैं। अब गूगल और मेटा को ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स का ये प्रमोशन भारी पड़ने वाला है। ईडी ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स के बढ़ने के पीछे की वजह बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार इसका विज्ञापन युवाओं को भ्रमित करता रहता है। सोशल मीडिया के सभी एप्स ने धड़ल्ले से इन ऐप्स के विज्ञापनों को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाया है यही वजह कि ईडी ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
जानिए किस तारीख को पेश होंगे मेटा और गूगल के अधिकारी
ईडी की जारी की गई नोटिस के मुताबिक गूगल और मेटा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के विज्ञापनों को लेकर पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ के दौरान ईडी इन कंपनियों के प्रतिनिधियों से पूछ सकती है कि आखिर ऐसे विज्ञापनों को आपने अपने प्लेटफॉर्म्स पर इतनी जगह क्यों दी? ईडी का मानना है कि सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के विज्ञापन के जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई है।
देश भर में जारी है ED का एक्शन
ऐसा नहीं है कि ED ने सिर्फ गूगल और मेटा को ही नोटिस भेजा है। पूरे देश में ED ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ एक्शन मोड में है। इसके पहले बीते दिनों ED ने तेलंगाना के कई बड़े फिल्मी सितारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया और कुछ पर केस भी दर्ज किया था। साउथ सिनेमा के राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और विजय देवरकोंडा समेत कुल मिलाकर 29 कलाकारों के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया था। वहीं इसके अलावा देशभर में ईडी ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 12:49 IST