अपडेटेड 27 October 2025 at 10:52 IST

Delhi: एसिड अटैक में डीयू की छात्रा के दोनों हाथ बुरी तरह झुलसे, पीड़िता ने सुनाई आपबीती, दिल्ली में योगी मॉडल की उठी मांग

DU Student Acid Attack: दिल्ली में कॉलेज जा रही डीयू स्टूडेंट पर तीन युवकों ने एसिड फेंक दिया। हमले में पीड़िता का चेहरा तो बच गया, लेकिन उसके दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए हैं। छात्रा ने न्याय और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Follow : Google News Icon  
Delhi DU Student acid attack case
Delhi DU Student acid attack case | Image: Republic, Freepik

Delhi DU Student acid attack news: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ एसिड अटैक की घटना सामने आने के बाद राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। पीड़िता लक्ष्मीबाई कॉलेज के सेकंड ईयर की छात्रा है। कॉलेज से कुछ दूरी पर 20 वर्षीय छात्रा के साथ यह घटना घटी। बाइक सवार युवक लड़की पर एसिड फेंककर फरार हो गए। इस हमले में महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए हैं। पीड़िता ने अपने लिए इंसाफ और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

घटना उस वक्त घटी, जब छात्रा हर रोज की तरह कॉलेज जा रही थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से आरोपी उसका पीछा कर रहे थे।

बाइक पर आए 3 युवक और फिर…

यह घटना उत्तर दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीड़िता पर हमला करने वालों में जितेंद्र नाम का एक शख्स शामिल था, जो उसे जानता है। वो अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया था। पुलिस के अनुसार ईशान नाम के शख्स ने अरमान को बोतल दी और उसने लड़की पर तेजाब फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।

आरोपी जितेंद्र से हुई थी पीड़िता की बहस

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था। उन दोनों के बीच महीनाभर पहले तीखी बहस भी हुई थी। मामले की जांच के लिए क्राइम टीम और FSL टीम ने मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। मामले में कई धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

Advertisement

रिश्तेदार ने की ये मांग

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। युवती के रिश्तेदार ने बताया कि युवती बहुत सालों से स्कूल और कॉलेज जा रही थी। उन्हें ऐसे किसी बात की हमें कभी कोई भनक नहीं लगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घटना पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा और यह भी कहा कि दिल्ली में भी योगी मॉडल होना चाहिए।

यह पढ़ें: आंते बाहर, दो उंगलियां कटी, सिर पर 14 टांके...कानपुर में LLB छात्र पर चापड़ से हमला, बिल को लेकर मेडिकल स्‍टोर वाले से हुई थी बहस
 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 10:52 IST