अपडेटेड 21 February 2025 at 15:24 IST
हाईफाई लाइफ स्टाइल, पेज थ्री पार्टियों की शौकीन, शिकंजे में गैंगस्टर हाशिम बाबा की बेगम; 1 करोड़ की ड्रग्स के साथ जोया अरेस्ट
बुधवार के दिन स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था कि हाशिम बाबा की पत्नी अपनी कार में ड्रग्स की सप्लाई करने जा रही है, जिसके बाद स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाया।
- भारत
- 3 min read

Lady Don Zoya Arrested by Special Cell of Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की बीवी को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल को उसकी पत्नी के ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने की सूचना मिली थी इसके बाद उसे नॉर्थ ईस्ट के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत तकरीबन एक करोड़ के आसपास आंकी गई है। बुधवार के दिन स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था कि हाशिम बाबा की पत्नी अपनी कार में ड्रग्स की सप्लाई करने जा रही है, जिसके बाद स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाया और मौके से उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जोया गैंग्स्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल को काफी दिनों से जोया की तलाश थी। दरअसल जोया ही हाशिम बाबा गैंग को अब लीड कर रही थी। हाशिम बाबा पर मर्डर, लूट, जबरन वसूली और ऑर्म्स एक्ट सहित कई दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार (19 फरवरी) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोया किसी शख्स को ड्रग्स सप्लाई करने वाली है। इसके बाद पुलिस ने जोया को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया। पुलिस काफी दिनों से लडी डॉन की तलाश में थी लेकिन उसके पास कोई सबूत नहीं था जिससे वो जोया को गिरफ्तार कर सके। जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है इसके पहले उसके दो और निकाह हो चुके हैं।
ऐसे शुरू हुई थी हाशिम बाबा और जोया की लव स्टोरी
लेडी डॉन जोया गैंग्स्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है। दोनों ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं और इनका घर एक-दूसरे के काफी नजदीक था या यों कह लीजिए कि दोनों पड़ोसी थे। दोनों के बीज प्यार परवान चढ़ा और जोया ने हाशिम बाबा से शादी रचा ली। जोया को महंगे कपड़े, पेज थ्री पार्टियों का शौक और लेविश लाइफस्टाइल पसंद थी। उसके इन सपनों को हाशिम बाबा ने पूरा किया और फिर दोनों एक दूसरे के हो गए। जोया अपनी शौक पूरे करने के लिए हाशिम बाबा के गिरोह में भी शामिल हो गई और हाशिम की गिरफ्तारी के बाद उसने पूरे गैंग को ऑपरेट करना शुरू कर दिया।
जोया संभाल रही है हाशिम बाबा का काला धंधा
हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद से उसकी तीसरी पत्नी लेडी डॉन जोया ही उसके काले धंधे को संभाल रही है। जोया आए दिन अपने पति हाशिम बाबा से मुलाकात करने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल जाया करती थी। सूत्रों के मुताबिक ये जेल में बाबा से मुलाकात करने के दौरान गैंग के ऑपरेशन, टारगेट और वसूली के धंधों के रोडमैप के बारे में जानकारी के लिए प्लान तय करती थी। इस तरह से बाबा जेल से ही अपने कारोबार के लिए अपनी पत्नी को ट्रेनिंग दिया करता था। जोया इस दौरान लगातार अपने पति हाशिम बाबा को जो जेल से बाहर मदद करते थे और फरार बदमाशों के संपर्क में थी।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 14:54 IST