अपडेटेड 7 January 2024 at 19:08 IST
मॉडल Divya Pahuja की हत्या, फिर अभिजीत ने होटल में बुलाई 'दूसरी गर्लफ्रेंड', मांगा ये फेवर लेकिन...
साइबर सिटी गुरुग्राम के एक साधारण परिवार की दिव्या पहुजा गैंगस्टर के प्यार में पड़कर सात साल में ही न केवल चर्चा में आ गई, बल्कि उसकी कहानी का द एंड भी हो गया
- भारत
- 3 min read

Divya Pahuja Murder Case update: साइबर सिटी गुरुग्राम के एक साधारण परिवार की दिव्या पहुजा गैंगस्टर के प्यार में पड़कर सात साल में ही न केवल चर्चा में आ गई, बल्कि उसकी कहानी का द एंड भी हो गया। गैंगस्टर संदीप गाडौली के एनकाउंटर के बाद एक होटल मालिक की दोस्ती ने दिव्या की जान ले ली। पुलिस ने होटल मालिक अभिजीत सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक दिव्या की लाश और आला-ए-कत्ल बरामद नहीं हुई है।
छानबीन जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस के हाथ एक अहम जानकारी लगी है। पुलिस को एक लड़की के बारे में पता चला है जिसने सबसे पहले दिव्या पाहुजा की लाश (Divya Pahuja Murder Case ) को होटल के कमरे में देखा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह लड़की अभिजीत की दूसरी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) है और हत्या के बाद खुद उसी ने फोन कर होटल बुलाया था। अभिजीत ने उससे लाश को ठिकाने लगाने के लिए मदद भी मांगी थी लेकिन उसने इंकार कर दिया। पुलिस अब उस लड़की को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही है।
नजफगढ़ की रहने वाली है लड़की
पुलिस के मुताबिक जिस लड़की ने गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल के कमरा नंबर 111 में दिव्या की लाश देखी थी वो नजफगढ़ की रहपे वाली है। फूड डिलीवरी के दौरान उसकी पहचान अभिजीत से हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि दिव्या के साथ रिश्ते में रहते हुए अभिजीत इस लड़की के साथ भी रिलेशन में था। पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लड़की को होटल बुलाकर अभिजीत ने कहा था कि लाश को ठिकाने लगाना है। हालांकि लड़की ने इससे इनकार कर दिया और होटल से चली गई।
Advertisement
अभिजीत ने सबूत किए नष्ट
आपको बता दें कि गैंगस्टर संदीप गाडौली की प्रेमिका दिव्या पहुजा की हत्या के बाद शव ठिकाने लगवाने से पहले होटल संचालक अभिजीत ने बीएमडब्ल्यू कार से ओल्ड दिल्ली रोड पर जाकर हत्या से जुड़े सबूत को नष्ट किया था। पांच दिन की पुलिस रिमांड के दौरान चल रही छानबीन में होटल मालिक अभिजीत ने पुलिस को बताया कि उसने दिव्या का पहचान पत्र, उसका एपल का मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल पिस्टल को ओल्ड दिल्ली रोड पर कहीं फेंका था।
Advertisement
दिव्या पहुजा की हत्या के बाद पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने उसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की ओर से गठित चार टीमों में दो टीमें पंजाब में अलग-अलग ठिकानों पर छापा मार रहीं हैं, जबकि दो टीमें यहां पर जांच में जुटी हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 January 2024 at 19:08 IST