अपडेटेड 4 January 2024 at 18:45 IST

खूबसूरत मॉडल, कमरा नंबर 111 , डर्टी पिक्चर और... दिव्‍या पाहुजा मर्डर केस में कई पेंच

पूछताछ में आरोपी अभिजीत ने पुलिस को बताया कि दिव्या के मोबाइल में उसके कुछ अश्लील फोटो थे। उसी के बदले उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था।

Follow : Google News Icon  
Divya Pahuja
Divya Pahuja | Image: Facebook

Divya Pahuja Murder Case Latest Update: इस वारदात में गैंगस्‍टर है, प्रमिका है, एनकाउंटर है और सनसनीखेज कत्ल। दिव्या पाहुजा की हत्या किसी फिल्‍मी स्‍टोरी से कम नहीं। 2016 में हरियाणा के एक गैंगस्टर संदीप गाडोली का मुंबई के एक होटल में एनकाउंटर कर दिया गया था। दिव्‍या संदीप की गर्लफ्रेंड थी और उस वक्‍त उसके साथ होटल में मौजूद थी। ठीक सात साल बाद गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में दिव्‍या की भी गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। जी हां होटल का कमरा नंबर 111 जिसमें दिव्‍या अपने मित्र और उसी होटल के मालिक  के साथ न्‍यू ईयर का जश्‍न मनाने आई थी। पुलिस ने इस मामले में कमरे में मौजूद अभिजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अभिजीत ने पूछताछ में अश्‍लील फोटो, ब्‍लैकमेलिंग और वसूली की बात बताई है।  

खबर में आगे पढ़ें

  • होटल के रूम नंबर 111 और 'डर्टी पिक्‍चर' का खेल
  • अभिजीत ने सिर में गोली मारकर की दिव्‍या की हत्या
  • बीएमडब्‍लू से लाश को लगाया ठिकाने 
  • अभिजीत के साथ होटल के दो और स्‍टाफ गिरफ्तार

लाश ठिकाने लगाने के लिए दिए 10 लाख और बीएमडब्‍लू कार

दिव्या पाहुजा के कत्ल के सिलसिले में और खासतौर पर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के सिलसिले में जो बात होटल के कमरे से निकलकर सीसीटीवी की गवाही से सामने आई, वो ये है कि अभिजीत और उसके साथियों ने मिलकर ही दिव्या के शव को BMW की डिग्गी में डाला और उसके बाद मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में अभिजीत ने कबूल किया है कि उसने अपने दो गुर्गों को दिव्या की लाश ठिकाने लगाने के लिए अपनी बीएमडब्ल्यू कार और दस लाख रुपये दिए थे।

Advertisement

पूछताछ में सामने आया ब्‍लैक‍मेलिंग का एंगल

पूछताछ में आरोपी अभिजीत ने पुलिस को बताया कि दिव्या के मोबाइल में उसके कुछ अश्लील फोटो थे। उसी के बदले उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। घटना वाले दिन होटल रूम में अभिजीत दिव्‍या से मोबाइल का पासवर्ड मांग रहा था। दिव्या ने नहीं दिया जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और अभिजीत ने गोली मार कर हत्या कर दी। अभिजीत ने यह भी बताया कि दिव्या पाहुजा अक्सर उससे खर्चे के लिए रुपये लेती रहती थी और अब मोटी रकम ऐंठना चाहती थी। इस केस में दिव्या के मोबाइल को बेहद अहम माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मोबाइल की तलाश कर रही है।

Advertisement

संदीप गाडौली की प्रेमिका थी दिव्या

बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा छोटे मोटे मॉडलिंग के काम भी करती थी। गुरुग्राम के गांव गाड़ौली निवासी गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की वह कथित गर्लफ्रेंड थी। संदीप गाड़ौली का गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2016 में मुंबई में एनकाउंटर किया था। हालांकि इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिव्या पाहुजा और संदीप गाड़ौली की मां ने गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मचारियों के खिलाफ संदीप की हत्या का केस दर्ज कराया था।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 January 2024 at 15:15 IST