अपडेटेड 28 April 2025 at 18:24 IST

दिल्ली पुलिस ने फर्जी पहचान दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के चांदनी महल इलाके में पुलिस ने एक बड़े फर्जी आईडी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तुर्कमान गेट चौकी इलाके में रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Follow : Google News Icon  
 Fake ID racket busted
Fake ID racket busted | Image: Republic

दिल्ली के चांदनी महल इलाके में पुलिस ने एक बड़े फर्जी आईडी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तुर्कमान गेट चौकी इलाके में रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 121 आधार कार्ड, 73 नकली पैन कार्ड (कुछ में फर्जी होलोग्राम लगे थे), 181 वोटर आईडी कार्ड, कई जन्म प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 7 खाली वोटर आईडी कार्ड और 2 अधूरे, 3 लैपटॉप और 6 हार्ड डिस्क, जिनमें फर्जी दस्तावेज बनाने के टेम्प्लेट और सॉफ्टवेयर बरामद किया है।

कुछ दिन पहले तुर्कमान गेट पुलिस को एक सूचना मिली कि चितली कबर इलाके में एक दुकान से फर्जी दस्तावेज बनाकर आधार अपडेट किया जा रहा है। टीम ने इनपुट के आधार पर मौके पर छापा मारा और एक युवक आशीष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह रेनू नाम की एक महिला के बायोमेट्रिक डाटा का गलत इस्तेमाल करता था।

दिल्ली में फर्जी आईडी रैकेट का भंडाफोड़ 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नकली अंगूठे के निशान और IRIS स्कैन का इस्तेमाल कर आधार सॉफ्टवेयर अपडेट कर लेते थे और फिर लोगों के नाम, जन्मतिथि, पता आदि की जानकारी में बदलाव कर देते थे। नकली आधार कार्ड के जरिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, वोटर आईडी और मार्कशीट बनाते थे।

Advertisement

आरोपियों ने आधार डाटा से की छेड़छाड़

आशीष से पूछताछ में पता चला कि उसके दो और साथी तोशिफ और फिरोज पास की दुकान से फर्जी दस्तावेज बनाते थे। फिरोज को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तोशिफ अभी फरार है। जांच में यह भी सामने आया कि एक और आरोपी सतीश उर्फ जिमी भी इस गिरोह का हिस्सा था, जिसे आशिष की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह ने न सिर्फ आधार डेटा से छेड़छाड़ की बल्कि KYC और पहचान से जुड़े कई सिस्टम के साथ भी छेड़छाड़ की थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जब आप PoK की तरफ देखोगे तो चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा- अखिलेश यादव

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 18:24 IST