अपडेटेड 29 December 2023 at 12:17 IST

फिल्मी अंदाज में क्लब मालिक पर की थी फायरिंग, मूसा-भाटी गैंग का शूटर गिरफ्तार

Delhi Crime: AATS टीम ने क्लब मालिक पर फायरिंग करने के आरोप में गैंगस्टर रणदीप भाटी और सचिन मूसा गैंग के बदमाश हितेश को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi NCR Crime News
मूसा-भाटी गैंग का शूटर गिरफ्तार | Image: Republic

(साहिल भांबरी) 

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस को फतेहपुर बेरी इलाके में दिनदहाड़े क्लब मालिक सुरेंद्र के साथ मारपीट करने और कई राउंड फायरिंग करने के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में साउथ जिले की AATS टीम ने गैंगस्टर रणदीप भाटी और सचिन मूसा गैंग के बदमाश हितेश को गिरफ्तार किया है।

खबर में आगे पढ़ें…

  • क्या है पूरा मामला?
  • गुरुग्राम से पीछा कर रहे थे बदमाश

शार्प शूटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुवार तो क्लब मालिक की गाड़ी पर कई राउंड फायर और गाड़ी रुकवाने के बाद आयरन रॉड से हमाला किया था। जिसमें क्लब मालिक की गाड़ी का शीशा टूट गया था और क्लब मालिक के साथ जमकर मारपीट की थी। पीड़ित सुरेंद्र गुड़गांव के एक मॉल में अपना क्लब चलाता है। पुलिस ने इस मामले में अटेम्प्ट टू मर्डर और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। केस को सुलझाने के लिए दर्जनों CCTV कैमरे खांगले गए और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई।

Advertisement

गुरुग्राम से पीछा कर रहे थे बदमाश

21 तारीख की सुबह क्लब के मालिक सुरेंद्र अपनी क्रेटा गाड़ी से घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में गुरुग्राम से ही दो गाड़ियां पोलो और स्विफ्ट उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी, जिसमें कुछ लड़के सवार थे। गुरुग्राम फेज 1 की रेड लाइट पर पीछे से आकर पोलो कार सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू करदी। जब सुरेंद्र ने वहां से भागने की कोशिश की तो दिल्ली में डेरा मंडी सड़क पर पहुंचने के बाद दोनों गाड़ियों ने स्पीड से ओवरटेक किय और मेरी गाड़ी को रुकवा लिया।

अरोप है कि दोनों गाड़ी में 4 से 5 बदमाश सवार थे। बदमाश अपनी कार से नीचे उतरे और सुरेंद्र की गाड़ी का शीशा तोड़कर मारपीट करने लगे। आरोप है कि बदमाशों ने कार के ऊपर कई राउंड राउंड फायर किए। इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड में चला CM भजन लाल का बुलडोजर, आरोपी शूटर का अवैध निर्माण ध्वस्त

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 December 2023 at 22:37 IST