अपडेटेड 6 June 2025 at 18:08 IST
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सूटकेस में महिला का शव मिलने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि हत्या लव अफेयर के चलते की गई थी। पुलिस के अनुसार, मृतका का प्रेमी, जो दिल्ली के मयूर विहार का निवासी है, इस हत्या का मुख्य आरोपी है। आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसके शव को एक सूटकेस में बंद किया और हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित सिखेड़ा नहर में फेंक दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और निगरानी कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और आगे की पूछताछ जारी है। यह घटना एक बार फिर से रिश्तों में बढ़ते अविश्वास और हिंसा की ओर इशारा करती है, साथ ही यह पुलिस की त्वरित कार्रवाई का उदाहरण भी बन गई है।
हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में नहर के पास सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के प्रेमी ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान सतेंद्र यादव, निवासी मयूर विहार, दिल्ली के रूप में की है। उसे सिखेड़ा बम्बे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त सतेंद्र के पास से मृतका नीलेश (25) के दस्तावेज, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर नीलेश की हत्या कर दी।
महिला के प्रेमी ने नीलेश के शव को छिपाने के लिए उसने सूटकेस का इस्तेमाल किया और उसे कार में लादकर पिलखुवा क्षेत्र की सिखेड़ा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। हत्या की वजह को लेकर और भी खुलासे होने की संभावना है। हापुड़ में सूटकेस में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी सतेंद्र यादव ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रेमिका नीलेश (25) की बेरहमी से हत्या की, और वजह थी शक। पुलिस के अनुसार, सतेंद्र और नीलेश दोनों मयूर विहार, दिल्ली के रहने वाले थे और आपसी प्रेम संबंध में थे। नीलेश ने अपने परिवार से सतेंद्र को केवल एक दोस्त के रूप में मिलवाया था। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन कुछ समय पहले जब सतेंद्र किसी काम से पटियाला गया, तो लौटने के बाद उसने नीलेश के व्यवहार में बदलाव महसूस किया।
पूछताछ में सतेंद्र ने बताया कि नीलेश अक्सर फोन पर व्यस्त रहने लगी थी और बातचीत में पहले जैसी नजदीक़ी नहीं रही। यही बदलाव उसके अंदर शक का ज़हर बनकर भर गया। सतेंद्र का शक इतना गहरा हो गया कि उसने नीलेश की हत्या की योजना बना डाली। वारदात के दिन उसने नीलेश की बेरहमी से हत्या की, शव को एक सूटकेस में बंद किया और उसे अपनी कार में डालकर हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र की सिखेड़ा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सतेंद्र को सिखेड़ा बम्बे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से नीलेश के दस्तावेज, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की तह तक जाने के लिए आगे की पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में यह हत्या संदेह और असुरक्षा की भावना से प्रेरित प्रतीत हो रही है।
हापुड़ के पिलखुवा इलाके में सूटकेस में युवती की लाश मिलने की गुत्थी अब लगभग सुलझ चुकी है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में आरोपी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सतेंद्र और मृतका नीलेश (25) के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। नीलेश ने सतेंद्र को 5 लाख रुपये उधार दिए थे, जिससे उसने एक कार खरीदी थी। लेकिन यह कर्ज ही आगे चलकर उसकी जान का कारण बन गया। घटना 28 मई की है। उस दिन नीलेश ने सतेंद्र से अपने पैसों में से 2 लाख रुपये वापस मांगे। लेकिन सतेंद्र के पास पैसे नहीं थे। पहले से शक और अविश्वास से भरा बैठा सतेंद्र, नीलेश की मांग पर झल्ला गया। पुलिस के अनुसार, पैसों के दबाव और नीलेश पर शक के चलते सतेंद्र ने गुस्से में आकर एक चुन्नी से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नीलेश की मौत होने के बाद उसने शव को एक सूटकेस में ठूंस दिया और अपनी कार में रखकर करीब 100 किलोमीटर तक शव को लेकर घूमता रहा, रास्ते भर अपनी पहचान और साजिश को छिपाने की कोशिश करता रहा।आखिरकार, उसने सूटकेस को हापुड़ के सिखेड़ा नहर के पास फेंक दिया, यह सोचकर कि शायद अपराध कभी सामने नहीं आएगा। लेकिन पुलिस की तफ्तीश ने जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। सतेंद्र को सिखेड़ा बम्बे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मृतका के दस्तावेज, मोबाइल फोन और वही कार भी बरामद कर ली गई, जिसका इस्तेमाल उसने अपराध में किया था। अब सतेंद्र पुलिस हिरासत में है और आगे की पूछताछ जारी है। यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि शक, लालच और गुस्सा मिलकर कैसे किसी इंसान को हत्यारा बना सकते हैं।
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 18:08 IST