अपडेटेड 20 March 2025 at 10:14 IST
Delhi Crime: आसिफ ने गला घोंट मारा, पत्थर से बांधकर फेंका...दिल्ली के नहर में मिली लापता कोमल की लाश; मचा हड़कंप
राजधानी दिल्ली के छलावा इलाके की एक नहर में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भ
- भारत
- 2 min read

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के छलावा इलाके की एक नहर में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन में युवती की पहचान कोमल के रूप में हुई है जो सीमापुरी थाने के सुदंर नगरी इलाके की रहने वाली थी। पुलिस ने इस मामले में आसिफ नाम के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आसिफ ने कबूल किया कि उसने कोमल की हत्या गला घोंट कर की थी और उसकी लाश को छवाला नहर में पत्थर से बंद कर फेंक दिया था।
पुलिस की जांच मे सामने आया कि लड़की अपने घर से 12 मार्च से मिसिंग थी और उसी दिन उसकी हत्या आसिफ नाम के उसके जानकर ने कर दी। पुलिस जांच मे पता चला कि आसिफ एक टैक्सी चालक है, और कोमल का पुराना जानकर है। 12 मार्च को उसने कोमल को सीमापुरी इलाके से अपनी गाडी में बैठाया था और इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आसिफ ने कोमल की गला घोंट कर हत्या कर उसकी लाश नहर में फेंक दी।
5 दिन बाद फूल कर उपर आ गया शव
17 मार्च को उसकी लाश पानी मे फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी तब पुलिस ने जानकारी मिली। जिसके बाद द्वारका जिले की पुलिस ने छवाला थाने मे हत्या का केस दर्ज किया। कोमल की किडनैपिंग का केस सीमपुरी थाने मे दर्ज हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया गया है। आसिफ के साथ और कौन-2 थे उनको वेरीफाई किया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 10:14 IST