अपडेटेड 30 July 2025 at 11:16 IST
Delhi Crime: 'मेरी मौत पर दुखी न हो...', 25 साल के CA ने मुंह में हीलियम गैस भरकर की आत्महत्या, सुसाइड पोस्ट में मौत को बताया हसीन
Delhi Crime: दिल्ली में 25 साल के एक सीए ने हीलियम गैस से सुसाइड कर लिया। राष्ट्रीय राजधानी में गैस से खुदकुशी का पहला मामला सामने आया है।
- भारत
- 2 min read

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 25 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। शख्स ने मुंह में हीलियम गैस भरकर खुद को खौफनाक मौत का तोहफा दिया। जानकारी के अनुसार हीलियम गैस भरकर आत्महत्या का ये पहला मामला सामने आया है। शख्स ने मरने से पहले फेसबुक पर एक सुसाइड पोस्ट भी लिखा।
25 साल के CA धीरज कंसल ने मुंह में हीलियम गैस भरकर आत्महत्या कर ली। मृतक हरियाणा का रहने वाला था और दिल्ली के बाराखंबा थाना इलाके में महिपालपुर के एक पीजी में रहता था। हीलियम गैस से खुदकुशी करने का ये पहला मामला राजधानी में सामने आया है। वह गुड़गांव की एक कंपनी में काम करता था।
खुदकुशी से पहले लिखा पोस्ट
उसने फेसबुक पर अपनी खुदकुशी से पहले एक पोस्ट भी डाला था। पोस्ट में उसने लिखा, "मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। प्लीज मेरी मौत पर दुखी न हो। आत्महत्या करना बुरा नहीं है क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है।" सोमवार सुबह मंडी हाउस के नज़दीक बाजार लेन स्थित घर के अंदर ही खुदकुशी की थी।
दरअसल, बाराखंबा पुलिस को जानकारी मिली कि वहां के एक होटल से एक गेस्ट चेकआउट नहीं कर रहा है और कमरे से काफी बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम FSL और दमकल विभाग के लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला, तो धीरज का शव पीठ के बल पड़ा हुआ था। वहीं उसके पास से सिलिंडर, मास्क और मीटर वाली डिवाइस भी मिला।
Advertisement
मां ने की थी दूसरी शादी
इसके अलावा उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। नोट में लिखा था कि अगर फेसबुक पोस्ट डिलीट हो जाए, तो यह वनोट उसके विचार को जाहिर करने के लिए है। धीरज ने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धीरज के पिता की 2003 में मौत हो गई, जिसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली। वहीं उसके कोई भाई-बहन भी नहीं हैं। ऐसे में उसने अपने सुसाइड नोट में भी यह लिखआ है कि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है और न ही कोई मुझसे भावनात्मक रूप से जुड़ा है, इसलिए आत्महत्या करना बुरा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Bihar: चुनाव से पहले CM नीतीश का एक और तोहफा, अब आशा और ममता कार्यकर्ताओं के लिए किया बड़ा ऐलान
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 10:56 IST