अपडेटेड 21 October 2025 at 14:09 IST
'मेरे डैड का मेरी पत्नी से अफेयर है...', पंजाब के पूर्व DGP पर बहू के साथ नाजायज संबंध के कारण बेटे की हत्या का आरोप; FIR दर्ज
पंचकूला में पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पर बेटे अकील अख्तर की हत्या को लेकर FIR दर्ज हुई है। वायरल वीडियो में अकील ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे मामला और गहरा गया है।
- भारत
- 4 min read

Son Murder FIR Against: पंचकूला के मनसा देवी कॉपलेक्स में पंजाब के पूर्व डीजीपी के बेटे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी, बेटी और बहू पर ही केस दर्ज किया गया है। बड़ा खुलासा यह हुआ कि मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद के उनकी बहू के साथ नाजायज संबंधों का दावा भी किया जा रहा है।
दरअसल हाल ही में पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत हुई थी, शुरुआती जांच में बताया गया कि ओवरडोज ड्रग्स लेने की वजह से अकील की मौत हुई, लेकिन जब मामले में आगे की जांच की गई तो सनसनीखेज खुलासे हुए। पड़ोसी के गंभीर आरोपों के बाद जांच की गई तो सामने आया कि अकील की पत्नी और पिता के बीच नाजायज संबंध थे। जिसमें खुद पूर्व मंत्री रजिया यानी उनकी मां भी शामिल थी
शव का चुपके से करना चाहते थे अंतिम संस्कार
घटना होने पर पूर्व डीजीपी अपने बेटे के शव को तुरंत यूपी के सहारनपुर ले गए थे और वहां बेटे का चुपचाप अंतिम संस्कार कराने की कोशिश की गई। लेकिन, पड़ोसी शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थी। जिसको आधार बनाकर पंचकूला मनसा देवी पुलिस थाने में मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू और बेटी के खिलाफ 103 (1), 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बहू से 'गंदे संबंधों' की आग बुझाने के लिए बेटे का मर्डर
अभी तक जो खुलासे हुए हैं उसमें यही दावा किया जा रहा है कि, पिता ने अपनी ही बहू से 'गंदे संबंधों' की आग बुझाने के लिए बेटे को रास्ते से हटा दिया।
Advertisement
मौत होने से पहले बेटे का आखिरी वीडियो हिला देने वाला
मौत से पहले पूर्वी डीजीपी के बेटे ने वीडियो जारी किया था जिसमें, अफेयर का दावा किया गया, कहा कि, 'मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। मुझे यह पहले ही पता लगना चाहिए था। शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया'
'इसके बाद उन्होंने मुझे लीगली डिटेन कराया। मैं बहुत मेंटली प्रेशर में हूं। लगता है आज फिर झूठा केस करेंगे। एक बार पहले भी ट्राई कर चुके हैं। SHO और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो, टिक नहीं पड़ेगा।'
Advertisement
परिवार ने कि थी मारने की साजिश
वीडियो में आगे बताया गया कि, 'मेरी मां और मेरी बहन डैड के कमरे में बैठे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में इनकी चल नहीं पा रही, क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती। चुनाव जीतने के बाद फैसला करेंगे। मुझे कहते थे कि तेरा कैरेक्टर मैं स्टेब्लिश कर दूंगा।'
अकील ने बहन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह घर छोड़कर किसी के साथ चली गई थी और शादी करना चाहती थी, जबकि परिवार विरोधी था। 'मैं 2012 में सोनीपत से लॉ कर रहा था। मुझे नहीं पता वह कहां से पैसे अरेंज करती थी।'
'मेरी वाइफ की शादी मेरे साथ नहीं, मेरे डैड के साथ हुई। शादी की पहली रात को भी उसने मुझे टच नहीं करने दिया। सुबह पूछा तो बोली- मेरे साथ नहाना था क्या? फिर लड़ाई हुई।'
बहन को लेकर रेप केस लगाने धमकी
'मुझे जबरदस्ती रिहैब सेंटर में रखा गया, जबकि मैं क्लीन था। घरवालों ने गैंगस्टर्स के साथ संबंध का झूठा आरोप लगाकर पंजाब पुलिस से हरियाणा से उठवा लिया। मेरी गैस एजेंसी के पैसे भी नहीं देते। मलेरकोटला में कहते हैं कि ये पागल हो गया है। बिना परीक्षण के पागलों वाली दवाई खिलाईं। मुझे कुत्ता बोलते हैं, धक्का देते हैं। वीडियो भी हैं मेरे पास। बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। डराते हैं कि कुछ किया तो रेप केस लगा देंगे।'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 14:09 IST