Published 21:42 IST, September 17th 2024
छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, महिला समेत 12 अन्य लोग गिरफ्तार
सुकमा में पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को 45 साल एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को 45 वर्षीय एक महिला समेत 12 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 15 सितंबर को जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एतकल गांव में भीड़ ने मौसम कन्ना (60), उनकी पत्नी मौसम बीरी, बेटे मौसम बुच्चा (34), बहू मौसम अरजो (32) और बेटी करका लच्छी (43) की जादू-टोना करने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को एतकल गांव की महिला पोडियाम कन्नी और 11 पुरुषों को भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ टोनही प्रथा निवारण अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, चश्मदीद गवाहों के बयानों और जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई लाठी और अन्य हथियार बरामद किये हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Updated 21:42 IST, September 17th 2024