Published 17:10 IST, August 30th 2024
बिजनौर में व्यक्ति की हत्या का मामला, आरोपी पत्नी समेत 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
बिजनौर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बिजनौर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) संजीव बाजपेयी ने बताया कि नजीबाबाद पुलिस को बुधवार को मथुरापुर मोर गांव में खेत के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।
उन्होंने कहा कि मृतक के गले में दुपट्टा बंधा था और शरीर पर नुकीले हथियार से किए गए प्रहार के निशान थे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हरिद्वार के निवासी रईस (40) के रूप में हुई है और जांच के दौरान मृतक की पत्नी दिलशाना, उसके प्रेमी जावेद अली, अब्दुल वाहिद और आकाश के नाम सामने आए।
बाजपेयी ने बताया कि बृहस्पतिवार को चारों व्यक्तियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि दिलशाना और जावेद का अवैध संबंध था और दोनों ने दिलशाना के पति रईस को रास्ते से हटाने के लिए अब्दुल वाहिद से संपर्क किया, जिसने उन्हें आकाश से मिलवाया।
उन्होंने बताया कि आकाश ने रईस की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी ली, जिसमें से 40,000 रुपये उसने हत्या से पहले लिए। बाजपेयी ने कहा, “जावेद ने रईस को नौकरी दिलाने के बहाने अब्दुल वाहिद और आकाश के साथ नजीबाबाद भेज दिया, जहां दोनों ने रईस की हत्या कर दी।” पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:10 IST, August 30th 2024