Published 11:45 IST, September 23rd 2024
राजस्थान से आया दिल्ली, कर रहा था UPSC की तैयारी; कई दिन से लापता छात्र की लाश अब झाड़ियों में मिली
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे एक युवक का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। युवक पिछले कुछ दिनों से लापता था।
Delhi UPSC Aspirant Death: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि छात्र मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला था और यहां पीजी में रहकर पढ़ाई करता था। छात्र पिछले कुछ दिनों से लापता था। शुरुआती जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और मुखर्जी नगर में झाड़ियों के पास से उसका शव बरामद किया।
पुलिस को संदेह है कि ये आत्महत्या का मामला है। उसके इस कदम के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट या कोई संबंधित भौतिक साक्ष्य नहीं मिला है। अधिकारियों का मानना है कि युवक ने झाड़ियों से लटक कर आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि पिछले 10 दिनों से युवक लापता था, जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई और शुक्रवार को उसका शव झाड़ियों के पास से बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
28 अगस्त को लखनऊ में मिली छात्र की लाश
छात्रों की तरफ से आत्महत्या करने के ऐसे ही मामले पिछले महीने भी सामने आए। 28 अगस्त को लखनऊ में किराए के मकान में 22 साल एक युवक का शव लटका हुआ मिला। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में कथित तौर पर युवक ने लिखा था कि उसने जीवन में उम्मीद खो दी है। उसने नौकरी पाने की कोशिश की, लेकिन उसे कहीं नौकरी नहीं मिली। वो लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन पास नहीं हो पाया। उसने लिखा था, 'सॉरी, मॉम... सॉरी, डैड... मुझे पता है कि मैं कुछ गलत कर रहा हूं।'
दिल्ली में ही कमरे में लटकी मिली थी छात्रा
आत्महत्या के एक अन्य मामले में 26 साल की अंजलि गोपनारायण नाम की एक छात्रा दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में अपने किराए के घर में लटकी हुई पाई गई। महाराष्ट्र के अकोला की मूल निवासी थी और वो सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने की उम्मीद में दिल्ली में रह रही थी। उसके सुसाइड नोट से पता चला कि सरकारी परीक्षाओं में सफल होने की इच्छा रखने वाले छात्रों पर मानसिक तनाव कितना होता है। अपने नोट में उसने अवसाद से अपने संघर्ष के बारे में बताया और सरकार से सार्वजनिक भर्ती में घोटाले की घटनाओं को कम करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की अपील की। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उसने सरकार से अवसाद से जूझ रहे लोगों के लिए इच्छामृत्यु की अनुमति देने का भी अनुरोध किया और अपने माता-पिता से उसके अंग दान करने का अनुरोध किया।
Updated 11:45 IST, September 23rd 2024