अपडेटेड 31 May 2024 at 21:16 IST
पुलिस हिरासत में बॉबी कटारिया ने उगले कई राज, नौकरी के नाम पर 33 लोगों को भेजा विदेश
ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार बॉबी कटारिया के पास से पुलिस ने 20 लाख रुपये नकद, कुछ दस्तावेज, 7 मोबाइल, 9 पासपोर्ट और कागजात जब्त किए गए हैं।
- भारत
- 3 min read

Bobby Kataria : ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किए गए विवादास्पद यूट्यूबर बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया 3 दिन की पुलिस हिरासत में है। पुलिस पूछताछ में बॉबी कटारिया ने कई खुलासे किए हैं। बॉबी ने पुलिस को बताया कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर 33 लोगों को विदेश भेजा है। बॉबी कटारिया पर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और पीड़ितों को साइबर ठगी करने के लिए मजबूर करने के आरोप है।
पुलिस ने बॉबी कटारिया के पास से 20 लाख रुपये नकद, कुछ दस्तावेज, 7 मोबाइल फोन, 9 पासपोर्ट और कागजात जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि कटारिया पिछले साल से मानव तस्करों के बड़े गिरोह से जुड़ा है और उसके एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी तार जुड़े हैं। बॉबी कटारिया के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रहने वाले 2 लोगों ने आरोप लगाया है कि उनसे लाखों रुपये लेकर बंधक बनाया और चाईनीज कंपनी में ले गए। NIA और गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया के सेक्टर 109 स्थिति फ्लैट और ऑफिस में रेड मारकर मौके से कई संदिग्ध कागजात और कैश बरामद किया है।
UAE में नौकरी का सपना दिखाया
27 मई, 2024 को पीड़ितों ने थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत देकर बताया कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब बॉबी कटारिया का विदेश में नौकरी का वीडियो देखा था। पीड़ित बेरोजगार थे, उन्होंने बॉबी कटारिया ने अपने ऑफिस बुलासा और UAE में नौकरी दिलाने का सपना दिखाया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2 हजार रुपये लिए और फिर तीन किश्तों में 3 लाख 50 हजार रुपये बैंक अकाउंट में जमा करवाए।
साइबर ठगी के लिए किया मजबूर
बॉबी कटारिया ने पीड़ितों को 28 मार्च, 2024 को अपने एजेंट के माध्यम से फ्लाइट से वैनटाइन (LAOS) भेजा था। आरोप है कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कटारिया का एजेंट इन्हें बेनाम चाइनीस कंपनी में ले गया। जहां इनके साथ मारपीट करके इनका पासपोर्ट छीन लिया। उन लोगों ने इनको वहां पर अन्य लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करने के लिए मजबूर किया। ऐसा नहीं करने पर जान से मार औप पासपोर्ट फाड़ देने की धमकी दी। दो दिन बाद दो पीड़ित मौका पाकर किसी तरह वहां से भाग निकले और इंडियन एंबेसी के माध्यम से वापस लौट आए।
Advertisement
इस देशों में भेजे 33 लोग
बॉबी कटारिया ने गुरुग्राम सहित सीकर (राजस्थान), ग्रेटर फरीदाबाद और नाभा (पंजाब) में ऑफिस खोल रखे हैं। यह अब तक 33 लोगों को विदेश भेज चुका था। जिनमें से 12 आर्मेनिया, 2 सिंगापुर, 4 बैंकॉक, 3 कनाडा और 12 लोगों को लाओस भेजा था। लाओस भेजे गए लोगों में से 5 लोग वापस भारत आ चुके हैं और 7 अभी भी लाओस में है।
ये भी पढ़ें: जल संकट: दिल्ली में पानी के लिए तरस रहे लोग, लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर कर रहे घंटों इंतजार
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 31 May 2024 at 21:16 IST