पब्लिश्ड 23:01 IST, June 3rd 2024
UP Crime: ITI कॉलेज में खूनी झड़प, मामूली सी कहासुनी में क्लासमेट पर चला दी गोली; छात्र घायल
ITI के मैकेनिकल फर्स्ट ईयर के दो छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी छात्र कक्षा में ही अपने साथी छात्र को गोली मार दी।

UP Crime News: बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के ‘मैकेनिकल’ प्रथम वर्ष के एक छात्र को उसके सहपाठी ने मामूली कहासुनी के बाद गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
थाना सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राधेश्याम ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के मैकेनिकल प्रथम वर्ष के दो छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने कहा कि गाली गलौज के बाद अभिषेक शर्मा (18) ने बैग में रखा तमंचा निकालकर कक्षा में ही अपने साथी छात्र अजीत सिंह (18) को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर हालत में छात्र को मिनी बाईपास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र अभिषेक शर्मा को हिरासत में लेकर उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:01 IST, June 3rd 2024