अपडेटेड 2 March 2024 at 09:50 IST
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत, बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या, एक साल में 7वीं वारदात
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर बीजेपी नेता का कत्ल किया।
- भारत
- 3 min read

BJP Worker Killed by Naxalites in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर बीजेपी नेता का कत्ल किया। भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला की शुक्रवार की रात उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह तोयनार गांव में एक शादी समारोह से बाहर निकल रहे थे। तकरीबन नौ बजे चार नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में आए और भाजपा नेता के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने सीने पर भी चाकू से वार किया और वहां से भाग गए।
तिरुपति कटला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीजापुर में रहने वाले तिरुपति कटला अपने पैतृक गांव तोयनार में तकरीबन 20 साल से राशन की दुकान चलाते थे।
सीएम ने जताया दुख
काटला की हत्या पर सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, 'नक्सलियों की कायराना हरकत से बीजापुर के भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। नक्सलियों से हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।'
Advertisement
एक साल में भाजपा नेता की यह 7वीं हत्या
पिछले एक वर्ष में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा किसी भाजपा नेता की यह सातवीं हत्या है। पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष रतन दुबे की जिले के झाराघाटी थाना क्षेत्र के एक बाजार में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। दुबे तब चुनाव प्रचार कर रहे थे।
Advertisement
पिछले वर्ष 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा गांव में संदिग्ध माओवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जून में बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक स्थानीय भाजपा नेता की हत्या कर दी थी। पिछले साल ही फरवरी में बस्तर संभाग में अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की घटनाओं में तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी। पिछली कांग्रेस सरकार में विपक्ष में रही भाजपा ने इन हत्याओं को "लक्षित" हत्याएं करार दिया था और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 09:45 IST