अपडेटेड 7 July 2025 at 19:16 IST
बिहार: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर ब्लॉक पीआरएस को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, हत्या से इलाके में सनसनी
बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले एक पीआरएस की घर में घुसकर हत्या कर दी गई।
- भारत
- 2 min read

बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर की प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले एक पीआरएस की निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर के हत्या कर दी। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामराजी रोड मुहल्ले की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने मुताबिक, घटना में अपराधी ने मृतक के शरीर पर कई बार चाकू से हमले किए थे। पूरी घटना को देखकर लूटपाट के दौरान हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बदमाश घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी तोड़ दिए गए।
बदमाशों ने घर में घुसकर ब्लॉक पीआरएस को उतारा मौत के घाट
हत्या की वारदात दोपहर करीब 3 बजे की है, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी टाउन सीमा देवी और FSL की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद मुमताज आलम के रूप हुई है जो कि वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में बतौर पीआरएस के पद पर कार्यरत थे।
Advertisement
हत्या के लिए बड़े चाकू का इस्तेमाल किया गया- पुलिस
इस निर्मम हत्याकांड पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम करीब तीन बजे के आस पास में दिया गया है। प्रथम दृश्य मामला घर में घुसकर लूटपाट की आशंका जताई जा रही है। मृतक वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में कार्यरत थे। कुछ सामान भी गायब हैं। घर में उसके साथ अलग कमरे में पत्नी और तीन बच्चे थे। FSL की टीम और टेक्निकल टीम की मदद ली जा रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। मौके से हत्या में इस्तेमाल एक बड़ा चाकू बरामद किया गया है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 19:16 IST