अपडेटेड 13 July 2025 at 18:29 IST

बिहार में फिर से लौट आया जंगलराज, कारोबारियों की सिलसिलेवार हत्या के बाद अपराधियों ने युवक को मारी गोली, केंद्रीय मंत्री-सांसदों को मिल रही जान की धमकी

बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है। कारोबारियों की सिलसिलेवार हत्या के बाद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद को जान से मारने की धमकी मिली।

Follow : Google News Icon  
bihar jungle raj crime
बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी। | Image: ANI/screengrab

बिहार में जिस तरह से एक के बाद एक अपराध के मामले सामने आ रहे हैं, उससे एक बात साफ है कि यहां जंगलराज 2 की वापसी हो चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर सरेआम किसी को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों में बिहार के ना जाने कितने कारोबारियों को अपराधियों ने मौत के गाट उतार दिया। वहीं ताजा मामला पटना सिटी के सुल्तानगंज से आया है, जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया।

पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मलेरिया कार्यालय के नजदीक अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना सुल्तानगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाना प्रभारी और पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा ने बताया कि घायल युवक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता घायल युवक को जल्द से जल्द अस्पताल भेज कर उसका इलाज प्रारंभ कर दिया जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

दो कारोबारियों को अपराधियों ने मौत के घाट उतारा

बता दें, इससे पहले बिहार में कारोबारियों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें एक नाम गोपाल खेमका का और दूसरा नाम विक्रम झा का है। गोपाल खेमका को अपराधियों ने उनके घर के बाहर गोली मारी थी, वहीं अब मिनी मार्ट के मालिक विक्रम झा की दुकान बंद करने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं अब ये ताजा मामला पटना सिटी से आया।

Advertisement

बिहार के दो दिग्गज नेताओं को मिली धमकी

बिहार में आम नागरिक तो आम नागरिक है, ये अपराधी तो मंत्रियों से भी नहीं खौफ खा रहे। हाल ही में बिहार के दो दिग्गज राजनेताओं को जान से मारने की धमकी मिली। इसमें ताजा नाम केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान का है। हालांकि, उन्हें धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को भी थोड़े दिनों पहले मौत की धमकी मिली थी।

इसे भी पढ़ें: चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, स्कूल-कॉलेज बंद...पटाखे-आतिशबाजी पर रोक; नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 18:29 IST