अपडेटेड 2 June 2024 at 11:56 IST

बीच बाजार घसीटा, निर्वस्त्र किया और जमकर पीटा...बिहार में JDU नेता पर जानलेवा हमला; VIDEO VIRAL

भागलपुर की एक व्‍यस्त सड़क पर जनता दल यूनाइटेड के नेता राजदीप उर्फ राजा यादव पर दिनदहाड़े गुंडों ने हमला कर दिया।

Follow : Google News Icon  
JDU leader Raja Yadav thrashed
JDU leader Raja Yadav thrashed | Image: Screen Grab - PTI

Bihar Crime: बिहार में बीच सड़क गुंडई की खबर सामने आई है। भागलपुर की एक व्‍यस्त सड़क पर जनता दल यूनाइटेड के नेता राजदीप उर्फ राजा यादव पर दिनदहाड़े गुंडों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने राजा यादव को बाजार में घसीटा, उनके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया और फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।

घटना विश्वविद्यालय क्षेत्र के पार्वती चौक के पास हुई। हमले के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। जब पिटाई से मन भर गया तो गुंडों ने उनसे पैर पकड़वाकर माफी मंगवाया। घटना के बाद राजा यादव ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।

क्या है पूरा मामला

राजा यादव के करीबी सूरज कुमार ने बताया कि उनके प्लॉट पर काम चल रहा था। वो पास में ही एक दुकान पर बैठे थे। तभी धनंजय यादव, कन्हैया यादव, पलटू यादव समेत 10 लोग प्लॉट पर पहुंचे और मजदूरों से मारपीट करने लगे। मशीन फेंककर काम बंद कराने लगे।

Advertisement

इसकी सूचना मिलते ही जदयू के महानगर अध्यक्ष राजा यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया है। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी विश्वविद्यालय थाने में आवेदन दिया है।

हमलावरों में से एक संदिग्ध हिरासत में: डीएसपी

Advertisement

डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि राजा यादव की शिकायत के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान संदिग्धों में से एक चंदर यादव के घर पर भी पुलिस पहुंची। यहां छापेमारी के दौरान पुलिस को एक हथियार मिला। चंदर यादव को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच अभी चल रही है।

इसे भी पढ़ें- Exit Poll 2024 में पीएम मोदी को 'हैट्रिक' लगाता देख डरा पाकिस्तान, बौखलाहट में लिखने लगा अनाप-शनाप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 June 2024 at 11:56 IST