अपडेटेड 23 April 2025 at 22:08 IST

कंचन हत्याकांड से दहल गया सीतामढ़ीः बहू की हत्या कर ससुर ने तालाब के किनारे दफनाया शव, एक साल पहले बेटे ने की थी शादी

शुरुआती जांच में प्रेम विवाह को लेकर परिवार में चल रहे तनाव की बात सामने आ रही है। पुलिस इस केस को ऑनर किलिंग की दिशा में भी देख रही है।

Follow : Google News Icon  
Sitamadhi Murder Case
कंचन हत्याकांड से दहल गया सीतामढ़ीः बहू की हत्या कर ससुर ने तालाब के किनारे दफनाया शव, एक साल पहले बेटे ने की थी शादी | Image: Pixabay

बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक शांत गांव में उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब पुपरी थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। नवविवाहिता कंचन कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका शव सूखे तालाब के किनारे मिट्टी में दफना दिया गया। कंचन, जिसने एक साल पहले समाज की परवाह किए बिना सुजीत कुमार से प्रेम विवाह किया था, अब एक रहस्यमयी मौत का शिकार बन गई। गांव के कुछ चरवाहों ने जब सूखे तालाब के किनारे हलचल महसूस की, तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। खुदाई के बाद एक युवती का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान कंचन कुमारी के रूप में हुई।

शुरुआती जांच में प्रेम विवाह को लेकर परिवार में चल रहे तनाव की बात सामने आ रही है। पुलिस इस केस को ऑनर किलिंग की दिशा में भी देख रही है। सुजीत कुमार से पूछताछ की जा रही है, और कंचन के ससुराल व मायके वालों से भी कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया है। गांव में दहशत का माहौल है, और लोग एक ही सवाल कर रहे हैं क्या कंचन का जुर्म सिर्फ इतना था कि उसने अपने दिल की सुनी? दिल को झकझोर देने वाली हत्याकांड की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। कंचन कुमारी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या उसी घर में हुई, जहां उसने एक साल पहले कदम रखा था, प्यार और विश्वास के साथ।


वारदात के पीछे कंचन के ससुर का नाम सामने आया

मिली जानकारी के अनुसार, इस सनसनीखेज वारदात के पीछे खुद कंचन के ससुर रामभरोस राय का नाम सामने आ रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो रामभरोस ने ही इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया और फिर सबूत मिटाने की नीयत से शव को सूखे तालाब के किनारे मिट्टी में गाड़ दिया। सूचना मिलते ही पुपरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुदाई करवाई गई। मिट्टी से बाहर निकाला गया कंचन का शव पूरे गांव को हिला गया। एक शांत सी दोपहर अचानक अपराध की गूंज में बदल गई। प्रेम विवाह करने वाली कंचन को शायद अंदाज़ा नहीं था कि जिस घर को उसने अपना सब कुछ समझा, वही उसकी मौत की वजह बनेगा। पुलिस अब हत्या के पीछे के कारणों को गहराई से खंगाल रही है। क्या यह ऑनर किलिंग थी? या फिर कंचन किसी ऐसे राज़ को जान गई थी, जो उसके ससुर को खतरा महसूस हुआ? फिलहाल, रामभरोस राय पुलिस हिरासत में है और उससे कड़ी पूछताछ चल रही है। गांव में तनाव पसरा है, और लोग कानाफूसी कर रहे हैं, 'घर की इज्जत बचाने के नाम पर अब बहुओं की लाशें दफनाई जाएंगी क्या?'


इज्जत के नाम पर बहू का कत्ल? या कुछ और मामला

सीतामढ़ी के तेम्हुआ गांव की गलियों में आज सन्नाटा पसरा है, लेकिन हवा में अब भी कंचन की मौत की गूंज बाकी है। एक साल पहले प्यार की डोर में बंधी थी वो, मगर आज उसी रिश्ते ने उसे मिट्टी में दफना दिया। कंचन की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिसिया कार्रवाई के बीच गांव में खौफ का माहौल है – हर चेहरा सवाल कर रहा है, हर निगाहें डरी हुई हैं। ससुर रामभरोस राय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हो चुकी है, और शक की सुई उसी पर टिक गई है। सूत्रों का कहना है कि कंचन के ससुराल वाले उसके प्रेम विवाह को कभी स्वीकार नहीं कर पाए थे। पारिवारिक इज्जत और सामाजिक दबाव की आड़ में कंचन की जिंदगी छीन ली गई। इस क्रूर हत्या ने मृतका के मायके वालों को तोड़ कर रख दिया है। वे गुस्से में हैं, आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि इस कुकृत्य में शामिल हर शख्स को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और तमाम सुरागों को इकट्ठा कर जांच की दिशा तय कर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'आतंकियों ने... वो मोमिन है या काफिर', पहलगाम हमले पर बरसे राजा भैया

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 22:08 IST