अपडेटेड 11 September 2025 at 11:32 IST

Bihar Crime: पटना में RJD नेता राजकुमार की हत्या से मची सनसनी, बदमाशों ने दौड़ाकर मारी 6 गोलियां; वारदात CCTV में कैद

Bihar Crime: पटना में RJD नेता राजकुमार राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पटना के चित्रगुप्त नगर में बदमाशों ने राजद नेता को 6 गोली मारी।

Follow : Google News Icon  
Bihar Crime patna RJD leader Rajkumar murder
RJD नेता राजकुमार राय की पटना में गोली मारकर हत्या। | Image: Representational

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार ताजा मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके का है, जहां बदमाशों ने 6 गोलियों से राजद नेता को भून डाला। वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जहां बाइक सवार दो बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद भागते नजर आ रहे हैं। वहीं पटना पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजद नेता अपनी जान बचाने के लिए भागे भी, लेकिन अपराधियों ने उन्हें दौड़ाकर गोलियों से भून डाला।

घटना पर पटना पुलिस का बयान

इस पूरे मामले में पटना पुलिस का बयान भी सामने आया है। पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया, "राजेंद्र नगर टर्मिनल से सामने गली नंबर 17 में राजेंद्र राय नाम के व्यक्ति को गोली मारी गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनके साथ उनका ड्राइवर भी था, उनसे पूछताछ भी करेंगे। चश्मदीदों का बयान भी दर्ज किया गया है। घटना के वक्त मृतक का ड्राइवर भी थी। ड्राइवर और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। घटनास्थल से 6 गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।"

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की थी तैयारी

चर्चा है कि राजद नेता बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। इससे पहले वह राघोपुर से चुनाव लड़े थे। वहीं पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के वैशाली जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। चर्चा है कि मामला आपसी रंजिश और जमीन विवाद का है, जिसकी वजह से राजद नेता को मौत के घाट उतारा गाया। हालांकि पुलिस अभी भी इस घटना की जांच कर रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Mohan Bhagwat’s Birthday: मोहन भागवत जी ने समता-समरसता और बंधुत्व की भावना को सश्कत करने में पूरा जीवन समर्पित किया- PM मोदी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 11:32 IST