अपडेटेड 9 September 2024 at 00:20 IST

Bihar Crime: बिहार में हत्या के आरोपी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया

दिल्ली पुलिस ने बिहार के सहरसा में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
arrested
प्रतीकात्मक | Image: Freepik

दिल्ली पुलिस ने बिहार के सहरसा में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय मुकेश कुमार पर 25 मई को मुकेश साहा की हत्या करने का आरोप है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 5 सितंबर को सूचना मिली थी कि आरोपी चांदनी चौक के पास छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कुमार को पकड़ लिया गया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि 25 मई को उसने अपने साथियों-रामानंद, राजहुल और चंदन के साथ मिलकर साहा की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 September 2024 at 00:20 IST