अपडेटेड 19 August 2024 at 08:22 IST

कोलकाता के बाद बेंगलुरू में रेप, आधी रात छात्रा ने बाइक सवार से मांगी लिफ्ट, उसके बाद जो हुआ...

Bengaluru: बेंगलुरु से एक 21 साल की युवती संग हुए बलात्कार की खबर ने हंगामा मचा दिया है। उसने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी थी जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Follow : Google News Icon  
Clashes Erupt in Bihar Over Dalit Girl’s Murder; Twelve Arrested and Main Accused’s Property Attache
बेंगलुरू में रेप! | Image: Unsplash

Bengaluru: कोलकाता में पीजी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना को लेकर जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, इस बीच, बेंगलुरु से एक 21 साल की युवती संग हुए कथित बलात्कार की खबर ने फिर से हंगामा मचा दिया है। 

ये घटना रविवार तड़के की बताई जा रही है जब वो युवती अपने दोस्तों के साथ गेट टुगेदर करके अपने घर लौट रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, उसने रात को करीब 1 बजे किसी अनजान मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट मांगी थी जिसने मौके का फायदा उठाते हुए युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। 

बाइक सवार से मांगी लिफ्ट, फिर जो युवती के साथ हुआ…

खबरों के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) रमन गुप्ता ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि वो युवती शहर के एक कॉलेज में आखिरी ईयर की छात्रा है और वह कोरमंगला में एक समारोह के बाद हेब्बागोडी स्थित अपने घर लौट रही थी। उन्होंने कहा कि उस लड़की ने रात को एक अज्ञात बाइक सवार से लिफ्ट ली थी जिसने उसके साथ रेप किया। अब इस मामले में रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

पुलिस ने आगे ये भी बताया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह कोरमंगला में एक फंक्शन में गई थी। पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि इस मामले में केवल एक ही संदिग्ध है और जिस व्यक्ति ने उसे लिफ्ट दी थी, उसी पर रेप करने का संदेह है जिसे लेकर जांच की जा रही है।

Advertisement

युवती को सुनसान जगह ले गया और किया रेप  

पुलिस ने आगे बताया कि पीड़िता एचएसआर लेआउट में होसुर सर्विस रोड के पास एक ट्रक के पीछे मिली थी। उसकी बॉडी केवल एक लाल जैकेट से ढकी हुई थी। उसने अपने दोस्तों को इमरजेंसी मैसेज भेजा था जिस वजह से उसके दोस्त उसे ढूंढ पाए और उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती के दोस्तों ने पुलिस को ये भी बताया कि वो आदमी घटनास्थल पर केवल पैंट पहने खड़ा था और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान थे। 

दरअसल, संदिग्ध ने उसे उसकी लोकेशन पर छोड़ने के बजाय, एक सुनसान रास्ते पर ले गया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की। पीड़िता को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढे़ःं पैसा ऐसी चीज है... चंपई ने दिखाए बगावती तेवर तो हेमंत सोरेन ने बोल दी बड़ी बात, बवाल और बढ़ना तय!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 08:13 IST