अपडेटेड 20 March 2024 at 17:19 IST

बदायूं हत्या मामले में क्या आरोपी साजिद के घर चलेगा बुलडोजर? BJP सांसद ने दिया ये जवाब

मीडिया कर्मियों ने बीजेपी सांसद संघमित्रा से पूछा इस हत्याकांड में आरोपियों के घर कब बुलडोजर एक्शन लेगी? इस पर योगी के मंत्री ने कहा 3 घंटे में एक्शन हो गया।

Follow : Google News Icon  
BJP-MP-Sanghmitra-Maurya
बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्या | Image: Republic

मंगलवार (20 मार्च) को उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो नाबालिगों की कुल्हाड़ी और उस्तरे से काटकर साजिद और जावेद ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में साजिद को मार गिराया और इसके अगले दिन मामले तब और गरम हो गया जब इस पर सियासी दलों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इस हत्या कांड को लेकर मीडिया ने जब बीजेपी सांसद संघमित्रा से सवाल पूछा गया कि साजिद के घर बुलडोजर कब चलेगा तो संघमित्रा ने इस पर यूपी के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शानदार जवाब दिया।

दरअसल बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य बुधवार (20 मार्च) को बदायूं के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने बीजेपी सांसद से पूछा कि योगी सरकार इस हत्याकांड में आरोपियों के घर कब बुलडोजर एक्शन लेगी? इस सवाल के जवाब में संघमित्रा ने जवाब दिया कि ये निर्णय तो बाद का है लेकिन आरोपी को जो होना था वो तो घटना के महज 3 घंटों के दौरान हो गया। अब क्या बचा है इसमें।

क्या है बदायूं कांड का पूरा मामला

मंगलवार को यूपी के बदायूं जिले में उस समय हंगामा हो गया था, जब बाबा कॉलोनी में कथित तौर पर साजिद नाम के एक सिरफिरे दो नाबालिग बच्चों के हत्याकांड को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारा दबे पांव घर में दाखिल हुआ था और छत पर खेल रहे तीन बच्चों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमले किए। आरोपी ने 12 साल के आयुष और 8 साल के अहान को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान तीसरा बच्चा बच निकला। हालांकि तीसरे बच्चे को भी गंभीर चोटें आई हुई थीं। इस बीच नीचे ब्यूटी पार्लर चला रही बच्चों की मां को जब शोर सुनाई दिया तो वो ऊपर पहुंची और वहां का मंजर देखकर शोर मचाया। इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और ये मंजर देखकर आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की दुकान को आग के हवाले कर दिया।

मां ने कहा कि गलत किया तो यही अंजाम होना चाहिए

हत्या के बाद योगी की पुलिस हरकत में आई और महज 3 घंटे में ही हत्याकांड के एक आरोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वहीं आज आरोपी साजिद की मां नाजरीन मीडिया के सामने आई हैं। उन्होंने अपने बेटे की हरकत (दोनों बच्चों की हत्या पर) अफसोस जताया है और साथ ही अपने बेटे के एनकाउंटर पर भी बड़ा बयान दिया है। आरोपी के एनकाउंटर पर साजिद की मां कहती है कि उसने गलत किया और उसका यही अंजाम होना चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बदायूं: एनकाउंटर में मारे गए साजिद की मां बोली- गलत का अंजाम यही होगा
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 16:45 IST