sb.scorecardresearch

Published 20:19 IST, September 3rd 2024

गौतस्करी के शक में मारे गये आर्यन मिश्रा के पिता का छलका दर्द, बोले- 'हत्या का अधिकार किसने दिया?'

फरीदाबाद के आर्यन मिश्रा की हत्या ने दर्दनाक कहानी का रूप ले लिया है, क्योंकि बेटे की मौत के बाद एक पिता का दर्द छलका है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Aryan Mishra father
आर्यन मिश्रा के पिता का छलका दर्द | Image: ANI

Aryan Murder Case: फरीदाबाद के आर्यन मिश्रा की हत्या ने दर्दनाक कहानी का रूप ले लिया है, क्योंकि बेटे की मौत के बाद एक पिता का दर्द छलका है। आर्यन के पिता ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है। 24 अगस्त की सुबह जब अजय नाम के एक युवक ने आर्यन के पिता को बताया कि, उनके बेटे को पलवल ले जाया जा रहा है, तो उन्हें तुरंत शक हुआ कि उसने अपने बेटे को खो दिया है। वहीं, आर्यन के पिता ने बताया कि, उनके बेटे ने पहले ही बता दिया था कि उसे गुमराह किया जा रहा है।

कुछ देर बाद, जब आर्यन के पिता ने अजय से आर्यन के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि उनके बेटे को गोली मार दी गई है। जिसके बाद वो भागे भागे अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि आर्यन की बॉडी एंबुलेंस से बाहर लाई जा रही थी। जब उन्होंने पुलिस को सूचित करना चाहा, तो हर्षित नामक के एक व्यक्ति ने उन्हें रोक दिया, लेकिन उन्होंने फिर भी 112 पर कॉल किया।

आर्यन के पिता ने बताया अपना दर्द

आर्यन के पिता को बाद में पता चला कि उनके बेटे की हत्या गौ रक्षकों ने की है। पुलिस जांच के दौरान, उन्हें यह बताया गया कि गोली गलती से चली थी, लेकिन सवाल उठता है कि अगर पहली गोली गलती से चली थी, तो दूसरी गोली सीने पर क्यों मारी गई?

इस घटना के बाद, आर्यन के परिवार को मकान मालिक और उनके परिवार से भी कोई सहयोग नहीं मिला। मकान मालिक के परिवार ने दावा किया कि वे उनका समर्थन करेंगे, लेकिन घटना के बाद वे घर छोड़कर चले गए।

दोषियों को क्यों नहीं किया गिरफ्तार- पिता

आर्यन के पिता का कहना है कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या किसी को शक के आधार पर गोली मारने का अधिकार है। उन्होंने पुलिस जांच की प्रशंसा की, लेकिन साथ ही पूछा कि दोषी अब भी आजाद क्यों घूम रहे हैं और उन्हें अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। आर्यन मिश्रा के पिता ने इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है।

यह भी पढ़ें : IC-814 Web Series: सरकार के फटकार लगते ही Netflix को आया होश, कंधार हाईजैकर्स के जोड़े असली नाम

यह भी पढ़ें : भेड़िए को देखते ही गोली मारने का आदेश, वन मंत्री अरुण सक्सेना का बड़ा बयान; जानें क्यों कहा ऐसा?

Updated 20:19 IST, September 3rd 2024