अपडेटेड 3 November 2024 at 21:41 IST
भीम सेना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई? भाई अनमोल ने भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को दी धमकी, केस दर्ज
भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू करदी है। आरोप है कि जिम्बाब्वे और केन्या के नंबर से सतपाल तंवर को व्हाट्सएप्प कॉल आया।
- भारत
- 3 min read

Gurugram Crime News: गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब इसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई भी जरायम की दुनिया में बड़ा नाम हो गया है। गुरुग्राम पुलिस को अनमोल बिश्नोई की तलाश है। उसके खिलाफ गुरुग्राम में धमकी और रंगदारी मांगने के आरोप में नया केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि विदेश में बैठे 10 लाख रुपये के बदमाश अनमोल बिश्नोई ने भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को फोन पर धमकी दी है।
भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू करदी है। आरोप है कि जिम्बाब्वे और केन्या के नंबर से सतपाल तंवर को व्हाट्सएप्प कॉल आया। आरोपी ने खुदको अनमोल बिश्नोई बताया। खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से बैठकर अपना गैंग चला रहा है और उसने वहीं से सतपाल तंवर को फोन पर धमकी दी है। पुलिस इस बात का वेरिफिकेशन भी करने में जुटी है कि ये कॉल अनमोल ने किया है या उसके नाम से किसी और ने धमकी दी है।
अमेरिका में है अनमोल बिश्नोई
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिका ने पिछले दिनों मुंबई पुलिस को खबर दी थी। अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़े अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है। अनमोल, पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या सहित कुछ चर्चित मामलों में नामजद आरोपी है।
लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में वांछित आरोपी नामजद किया गया है। विक्की गुप्ता और सागर पाल ने यह गोलीबारी की थी। उन्हें, सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। एक अन्य आरोपी अनुज कुमार थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी।
Advertisement
3 लोगों ने की थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले बिश्नोई बंधुओं की संलिप्तता का शक है। NIA ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में मदद करने और सूचना देने वाले के लिए 10 लाख रुपये का इनाम देने की हाल में घोषणा की है।
सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अप्रैल में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। NIA ने बिश्नोई बंधुओं सहित नौ आरोपियों के खिलाफ अगस्त, 2022 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें उन पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने, युवाओं की भर्ती करने के अलावा प्रमुख व्यक्तियों की टारगेट किलिंग की साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया गया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 November 2024 at 21:28 IST