अपडेटेड 30 September 2025 at 08:07 IST

Amethi: नशे की लत ने बनाया हैवान, शराब के लिए पैसे ना दिए तो भाई-भाभी को पेट्रोल से जिंदा जलाने की कोशिश; हालत नाजुक

नशे का खौफनाक पागलपन देखने को मिला जब एक सगा भाई अपने ही भाई भाभी की जान लेने पर उतर आया, शराब के लिए पैसे न दिए तो भाई-भाभी को पेट्रोल से जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

Follow : Google News Icon  
पेट्रोल डालकर भाई-भाभी को आग लगा दी
पेट्रोल डालकर भाई-भाभी को आग लगा दी | Image: Republic

Amethi Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां बड़े भाई ने छोटे भाई और भाभी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। दरअसल अमेठी में देर रात शराब पीने को पैसे न देने पर बड़े भाई ने ऐसा किया, छोटे भाई और भाभी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

पति पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जायस कोतवाली क्षेत्र के शेखाना मोहल्ले की है। यहां के रहने वाले वीरू और उनकी पत्नी सीमा पर सोते समय पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। दंपति को आनन फानन CHC पहुंचाया गया। वहां हालत नाजुक देखते हुए रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो आग लगाई 

बताया जा रहा है कि वीरू और सीमा कूड़ा बीनकर जीवन यापन करते हैं। उनके साथ उनका बड़ा भाई ननकऊ भी रहता है। वीरू ने बताया कि भाई ननकऊ शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं दिए तो पहले शाम को उसने सीमा को पीटा। रात में सोते समय पेट्रोल डालकर आग लगी दी।

वीरू 60 फीसदी झुलस चुके हैं- डॉक्टर

रायबरेली जिला अस्पताल डॉ. अनुराग के मुताबिक, वीरू 60 फीसदी झुलसे हैं। उसकी पत्नी अमेठी के जायस सीएससी में भर्ती है। वही रायबरेली पुलिस ने अमेठी पुलिस को इस मामले में सूचना दे दी गई है। शेष कार्यवाही पुलिस द्वारा चल रही है।

Advertisement

इस घटना से अंजादा लगाया जा सकता है कि नशे की लत इंसान को किस तरह से हैवान बना सकती है, जहां उसे सही गलत का अहसास नहीं रहता, वो इंसान सिर्फ नशा ढूंढता है और नशे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ननकऊ नाम का शख्स अपने छोटे भाई से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था लेकिन जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने अपने सगे भाई और भाभी पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी और उन्हें मरता छोड़ने के लिए वहां से निकल गया। इस तहर की घटनाओं से सीख मिलती है कि नशे को कभी भी खुद पर हावी नहीं होने देने चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Navratri Ashtami 2025: अष्टमी पर ऐसे करें मां महागौरी की आराधना

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 September 2025 at 08:07 IST