अपडेटेड 3 June 2024 at 16:09 IST

कौन कर रहा है 'अजमेर-92' कांड पार्ट-2 की तैयारी? सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, ब्लैकमेलिंग और फिर...

जब इस मामले की जानकारी पीड़ित नाबालिग के परिजनों को हुई तो उन्होंने इस मामले को लेकर कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Follow : Google News Icon  
Gangrape
अजमेर में 11वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप | Image: Shutterstock

राजस्थान में एक बार फिर 'अजमेर-92' कांड पार्ट-2 की आहट सुनाई दे रही है। 11वीं क्लास की छात्रा के साथ एक गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां एक बार फिर से 1992 की तर्ज पर दिल दहला देने वाले गैंगरेप की खबर सामने आई है। इस मामले में पहले आरोपियों ने एक 11वीं की छात्रा के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर उसे प्रेम जाल में फंसाकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया। आरोपियों ने छात्रा से गैंगरेप के बाद उसकी अश्लील तस्वीरें लीं और ब्लैकमेलिंग के जरिए उससे 5 लाख रुपयों की डिमांड कर दी।

जब इस मामले की जानकारी पीड़ित नाबालिग के परिजनों को हुई तो उन्होंने इस मामले को लेकर कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरे मामले में अजमेर पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इरफान नाम के युवक ने उनकी बेटी को सोशल मीडिया के जरिए अपने जाल में फंसाया और उसकी आईडी से अलग-अलग  दोस्तों को उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए जिसके स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया।

पीड़िता को ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख रुपए

इतने के बाद भी आरोपी ने पीड़ित को नहीं छोड़ा और उसकी तस्वीरों को लेकर उसे ब्लैकमेल करते हुए फिर 5 लाख रुपयों की मांग की। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में सिर्फ इरफान ही नहीं बल्कि कोई गैंग काम कर रहा है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत के मुताबिक पुलिस ने गंभीर अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस अपराध में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी इरफान और उसके सहयोगी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को 'अजमेर-92' कांड की आशंका

इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी धर-पकड़ तेज कर दी है। पुलिस को आशंका है कि इस मामले के तार और भी उलझे हो सकते हैं और इसमें कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी इरफान और उसके फोटोग्राफर दोस्त अरबाज से हुई पूछताछ की है। इस पूछताछ के बाद  पुलिस का दावा है कई चौंकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं। पुलिस का दावा है कि ये मामला भी 'अजमेर-92' कांड के जैसा हो सकता है। दरअसल 1992 में अजमेर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें हजारों लड़कियों को इसी तरह से ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पड़ा था। इस माामले में भी आरोपी कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं को फंसाकर ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं। ये लड़की भी कोचिंग की उस छात्रा की सहेली है जो पहले से संदिग्ध है। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के कौशांबी में नाबालिग ने मासूम बच्चे के साथ किया दुष्कर्म

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 16:09 IST