अपडेटेड 18 June 2025 at 14:07 IST
Crime: 6 नाबालिग लड़कों पर था पार्टी करने का भूत सवार, राहगीर को रोक मांगे पैसे, नहीं मिलने पर कर दी हत्या; 4500 में बेचा मोबाइल और फिर...
महाराष्ट्र के शिरडी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की बेरहमी से हत्या महज इसलिए कर दी क्योंकि कुछ नाबालिग पर पार्टी करने का भूत सवार था।
- भारत
- 3 min read

महाराष्ट्र के शिरडी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कुछ नाबालिगों ने एक शख्स से सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी कि बर्थडे पार्टी करने के लिए उन्हें पैसे चाहिए था। शख्स की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसका फोन बेचकर पार्टी की। पूरा मामला शिरडी से के अहमदनगर जिले का है। मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है। यहां 6 नाबालिग लड़कों ने एक 42 वर्षीय व्यक्ति की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात को उन्होंने सिर्फ इसलिए अंजाम दिया ताकि वे अपने एक दोस्त का जन्मदिन धूमधाम से मना सकें और उसके लिए जरूरी पैसे जुटा सकें।
8 जून से लापता था शख्स
मृतक की पहचान गणेश चत्तर के रूप में हुई है। जो कोपरगांव तालुका के हांडेवाडी गांव के रहने वाले थे। वो 8 जून से लापता था फिर 12 जून का गणेश का शव नांदुरखी बुद्रुक गांव के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव पर गहरी चोटों के निशान थे, विशेष रूप से पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।
फोन के लोकेशन ने खोला राज
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पीड़ित के लापता होने की शिकायत उसके परिवार ने दी थी। 12 जून को हमें एक बूरी हालत में लाश मिली, उसके बाद इसका फोन मौके पर नहीं था। दूसरे दिन जब उसका फोन ऑन हुआ तो लोकेशन कुछ और था। इस आधार हम आरोपी के पास पहुंचे।
Advertisement
हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंका
जांच में पता चला कि जब गणेश सड़क पर पैदल जा रहे थे, तभी कुछ नाबालिग लड़कों ने उन्हें जबरन रोका और कुछ पैसे मांगा। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो नाबालिकों उन्हें अगवा कर लिया। फिर उन्हें लाठी और घूंसे से बुरी तरह पीटा गया, फिर गला दबाया गया और अंत में चाकू से उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया और आरोपी उनका मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गए।
फोन बेचकर की बर्थडे पार्टी
आरोपियों को उसका फोन बेचकर 4500 रुपए मिले थे। फिलहाल इस मामले में मृतक के परिवार की तरफ से जब उसके लापता होने की रिपोर्ट दिखाई गई उसके बाद फोन की लोकेशन से पूरा मामला खुला। शिरडी पुलिस में इस केस में हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामले में 6 आरोपी नाबालिग समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
Advertisement
पूछताछ में नाबालिगों ने जो कारण बताया, वह और भी हैरान कर देने वाला था। उन्होंने यह क्रूर कदम सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए पैसों की जरूरत थी। इस हत्या के पीछे न कोई पुरानी दुश्मनी थी और न कोई आपसी रंजिश सिर्फ पैसों के लिए एक निर्दोष की बेरहमी से हत्या कर दी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 14:07 IST