Advertisement

अपडेटेड 8 June 2025 at 15:45 IST

रिंकू सिंह‍ की हो गई सगाई, रिंग पहनते ही भावुक हुईं मंगेतर प्रिया सरोज; आशीर्वाद देने पहुंची कई हस्‍तियां- देखें VIDEO

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ में पांच सितारा होटल में हुई। अब सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फोटोज में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement

भारतीय टीम के बिस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ के पांच सितारा होटल में संपन्न हुई। सपा के मुखिया समेत कई VIP गेस्ट की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई। अब सगाई की फोटोज सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी का आज, 8 जून को लखनऊ के पांच सितारा होटल द सेंट्रम (centrum) में हुई । सगाई समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, सांसद जया बच्चन, धर्मेंद्र यादव और संभल के सांसद जियाउर्र रहमान बर्क जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए। रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में क्रिकेट जगत के भी कई हस्तियां शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिंग सेरेमनी की फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में प्रिया गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है तो रिंकू ने अपने खास दिन पर सफेद रंग की शेरवानी पहनी। दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिंकू के रिंग पहनाते प्रिया भावुक हो गई। स्टेज परही प्रिया सरोज की खुशी में आंसू निकल आए। फिर दोनों ने अपनी-अपनी रिंग दिखाकर पोज दिया।

अखिलेश यादव ने दी बधाई

यह हाई-प्रोफाइल समारोह खेल और राजनीति की दुनिया के दो चमकते सितारों के मिलन का गवाह बना। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी शामिल हुए। दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "राजनीति और क्रिकेट दो अलग-अलग चीजें हैं लेकिन जब दो लोगों के विचार और व्यवहार समान होते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों परिवार, समाज के लोग बहुत खुश हैं, यह बड़ी चीज है। मैं सभी को बधाई देता हूं।

कौन है रिंकु की मंगेतर प्रिया सरोज 

प्रिया सरोज फिलहाल एक सक्रिय वकील और सांसद हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजपार्टी के टिकट पर मछलीशहर सीट से जीत हासिल की थी। दोनों के रिश्ते को लेकर पहले कोई सार्वजनिक जानकारी सामने नहीं आई थी, जिससे यह सगाई फैंस के लिए भी एक सरप्राइज बन गई है। सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स लगातार दोनों को बधाइया दे रहे हैं और उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

कब होगी दोनों की शादी

रिंकू-प्रिया की शादी की डेट भी फाइनल हो चुकी है। दोनों इसी साल 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में भव्य तरीके से दोनों की शादी संपन्न होगी। शादी के इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत के सितारे, बॉलीवुड हस्तियां, उद्योगपति और राजनेता शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले यूट्यूबर मनीष कश्यप का BJP से इस्तीफा,कहा- खुद को...
 

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 15:45 IST