अपडेटेड 7 February 2023 at 15:40 IST

क्रिएटर Paayal Jain का एवरी इंडिया वेडिंग बना ऑनलाइन सेंसेशन

भारतीय शादियों की हमारी सभी कीमती यादों का आनंद लेने और फिर से देखने के लिए और यह वीडियो बनाया

Follow : Google News Icon  
PC
PC | Image: self

पढ़ाई लिखाई के बाद नौकरी और शादी और फिर अंत में घर गृहस्थी की भागदौड़ और काम, बस ये ही है एक लड़की की ज़िंदगी लेकिन इस बात को ग़लत साबित करते हुए पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाते हुए डिजिटल युग के बदलाव की साक्षी दो बहनें पायल और टीना जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर कड़ी मेहनत कर के हास्य वीडियोज़ बनाये और दर्शक लोगों का प्यार और बेशुमार दौलत प्राप्त की है। 

आइये मिलवाते हैं पायल जैन से जो अपने हास्यास्पद और मनोरंजक वीडियोज़ के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। पायल अपनी छोटी बहन टीना जैन के साथ काम करती है। इन दोनों बहनों की यह जोड़ी इस समय मनोरंजन की दुनिया में सनसनी बनी हुई है।

इनका सबसे हालिया वीडियो एवरी इंडियन वेडिंग में कई मनोरंजक भारतीय विवाह रीति-रिवाज हैं जो हर दूल्हा दुल्हन और मेहमानों ने भी अनुभव किए होंगे। पायल कहती हैं कि हम सभी ने बचपन में और निश्चित रूप से भारतीय शादियों का अनुभव किया है। शादियों में मस्ती, नाटक और बेमिसाल गपशप होती है।

इसलिए हमने फैसला किया सीज़न लाइव होने के साथ ही भारतीय शादियों की हमारी सभी कीमती यादों का आनंद लेने और फिर से देखने के लिए और यह वीडियो बनाया। यह वीडियो बनाने के लिए हमने हाल ही में एक शादी समारोह में भाग लिया। उनके इस वीडियो को यूट्यूब पर 2.8 करोड़ बार देखा गया और इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया। उनके यूट्यूब चैनल द पायल जैन के 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जबकि उन्हीं के दूसरे चैनल पायल टीना शॉर्ट वीडियो के 7.33 मिलियन से अधिक संस्क्राइबर्स हैं।
 

Advertisement

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 7 February 2023 at 15:39 IST