अपडेटेड 26 May 2025 at 18:34 IST

Covid-19 के नए वैरिएंट ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, JN.1 की चपेट में आने के बाद कितना खतरा? IIT कानपुर के एक्सपर्ट ने बताया

कोविड महामारी के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर भारत में हलचल तेज हो गई है। लोगों के मन में कई सवाल हैं। लोग जानना चाहते हैं कि इससे बचे रहने के लिए क्या परहेज किए जा सकते हैं।

Follow : Google News Icon  

19 मई के बाद से अब तक देश के 3 राज्यों में कोरोना वायरस के चलते मौतों की संख्या दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते में  4 लोग कोरोना महामारी से मर चुके हैं। केरल में 2 लोगों की जान गई है तो कर्नाटक में भी कोरोना के चलते एक मौत दर्ज की गई है। 26 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर मौतों के आंकड़े जारी किए हैं। अच्छी खबर ये है कि 305 लोगों ने कोरोना को हराया है और वो डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर मनींद्र अग्रवाल ने बताया कि क्या-क्या परहेज करना चाहिए।

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर मनींद्र अग्रवाल ने कहा, मैं दो बातें कहना चाहता हूं कि अभी जो संख्या बढ़ रही है, वो देश की आबादी के हिसाब से बहुत कम है। इतनी कम संख्या जब होचती है तो गणितीय मॉडल उसपर काम नहीं करती है। मॉडल के हिसाब से मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। क्योंकि ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट हैं, जो इस समय फैल रहा है। पहले भी देखा गया है कि सन 2022 से बीच-बीच में कोई सब वैरिएंट की वजह से संख्या लगातार बढ़ने लगती थी। कुछ समय बाद संख्या फिर कम हो जाती थी। मेरा अंदाज है कि इस बार भी वैसा ही होने वाला है, इसलिए खास चिंता की जरूरत नहीं है।

खास परहेज लेने की जरूरत नहीं

उन्होंने आगे कहा कि इसमें खास परहेज करने की कोई जरूरत नहीं है। जो रिपोर्ट्स आ रहे हैं, ये बहुत ही हल्का वैरिएंट है। इसे साधारण फ्लू की तरह समझें और जो फ्लू में परहेज करते हैं, वही करें। बता दें, भारत में मौजूदा मामलों की संख्या आबादी के हिसाब से कम है, लेकिन अधिकारी सिंगापुर और थाईलैंड में देखे गए रुझानों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। दिल्ली में करीब 23 मामले सामने आए हैं और उनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लक्षण वाले रोगियों की पहचान की गई है, जिससे सतर्कता बढ़ गई है।

क्या नए वैरिएंट की भारत में एंट्री हो गई है?

भारत में अबतक कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है, लेकिन हर पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और स्वास्थ्य मंत्रालय नियमित समीक्षा कर रहा है।

Advertisement

क्या कोविड-19 वैक्सीन अभी भी प्रभावी है?

हां, बूस्टर खुराक प्राप्त करने वाले व्यक्तियों में संक्रमण की संभावना कम होती है और आम तौर पर हल्के लक्षण दिखाई देते हैं। टीका लगाए गए लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए और घबराना नहीं चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: COVID-19: क्या Corona वैक्सीन अभी भी प्रभावी है, बच्चों को कितना खतरा? भारत में नए केस 1000 पार तो जानिए अपने सभी सवालों का जवाब
 

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 18:34 IST