अपडेटेड 26 May 2025 at 23:59 IST
COVID-19: दिल्ली में कोरोना के नए केस 100 के पार, कौन-कौन 4 नए वैरिएंट मिले, सरकार की कैसी तैयारी? ICMR DG ने बताया
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केस 100 के पार जा चुके हैं। इस बीच ICMR DG ने बताया कि भारत में कोविड-19 के कौन-कौन से नए वैरिएंट मिले हैं।
- भारत
- 2 min read

भारत में कोविड-19 ने फिर से खतरे की घंटी बजा दी है। हालांकि, मौजूदा संक्रमण में हल्के लक्षण हैं और कोई गंभीरता नहीं है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले फिर से सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रचलन में मौजूद मौजूदा वेरिएंट में ओमीक्रॉन स्ट्रेन जैसे हल्के लक्षण दिख रहे हैं। बता दें, राजधानी दिल्ली में 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
इसे लेकर ICMR के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि सरकार ट्रांसमिशन, निगरानी और तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, लेकिन वर्तमान में प्रसारित होने वाले वेरिएंट में ओमीक्रॉन जैसे हल्के लक्षण हैं। उन्होंने कहा, "सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां कोविड-19 मामलों पर कड़ी नजर रख रही हैं और जरूरी कदम उठा रही हैं। फिलहाल, सक्रिय मामलों की संख्या कम है और ज्यादातर मामले दक्षिणी और पश्चिमी भारत तक सीमित हैं।"
तीन चीजों पर सरकार का है फोकस
ICMR के महानिदेशक ने कहा कि सरकार तीन मुख्य कारकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। एक संक्रमण की दर और तेजी से बढ़ते मामले। दूसरा क्या वायरस हमारी प्राकृतिक और वैक्सीन-प्रेरित प्रतिरक्षा को चकमा दे रहा है। तीसरा क्या मौजूदा संक्रमण पहले से ज्यादा गंभीर हैं या ओमीक्रॉन जैसे हल्के लक्षण हैं।
कोरोना के ये नए वैरिएंट मिले
उन्होंने कहा कि हाल ही में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए निगरानी जारी है, और सरकार आवश्यक तैयारियां कर रही है। हमने जो चार वेरिएंट पाए हैं, वे ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट हैं- LF.7, XFG, JN.1 और NB. 1.8.1. लेकिन अधिक जानकारी के लिए और सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को ना घबराने की सलाह दी और कैंसर या अन्य स्थितियों वाले व्यक्तियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।
Advertisement
वैक्सीन को लेकर क्या है तैयारी?
उन्होंने कहा, "सरकार और एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं। फिलहाल आम लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत नहीं है, लेकिन कैंसर या अन्य प्रतिरक्षा प्रणाली से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।" वैक्सीन की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने नए टीके बनाने के लिए प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं। अगर भविष्य में कोई नया वैरिएंट सामने आता है, तो सरकार के पास दो विकल्प हैं। मौजूदा टीकों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करें और नए वैरिएंट को लक्षित करके नया टीका विकसित करें।
इसे भी पढ़ें: ये क्या था? Bihar CM ने नीतीश कुमार ने अपर सचिव के सिर पर रख दिया गमला, RJD ने साधा निशाना, Video Viral
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 23:59 IST