अपडेटेड 10 June 2025 at 10:40 IST
Covid-19 Cases Today: भारत में एक बार फिर कोविड-19 अपना कहर बरपाने लगा है। दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसने लोगों की टेंशन भी बढ़ा दी है। सरकारी आंकड़ों की माने तो, इस समय यानि 10 जून को सुबह 10 बजे तक भारत में कोरोना महामारी के एक्टिव केस 6815 हैं जबकि 7644 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इन दिनों कोविड के बढ़ते मामलों का जिम्मेदार इनके वेरिएंट को माना जा रहा है। सबसे बुरा हाल तो केरल का है जहां इस समय एक्टिव केस का आंकड़ा 2000 को पार करने वाला है। पिछले एक दिन में राज्य में कोविड के 7 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस साल वायरस से 15 लोग जान गंवा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 358 मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब एक्टिव केस का आंकड़ा 7 हजार के करीब पहुंच चुका है। हालांकि, राहत की बात ये रही कि महामारी से किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 624 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या वो रीकवर हो चुके हैं।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में इस समय कोविड की चपेट में 728 लोग हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में इस साल अभी तक कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। केरल के बाद सबसे बुरी स्थिति गुजरात की है जहां इस समय कोविड के 980 केस हैं और पिछले एक दिन में 158 नए केस दर्ज किए गए हैं। अबतक राज्य में महामारी से दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
केरल और गुजरात में तो हाल बेहाल ही है। बाकी राज्यों में भी हालात ज्यादा अच्छे नहीं हैं। पश्चिम बंगाल में 747 और महाराष्ट्र में 607 एक्टिव केस हैं। वहीं कर्नाटक, यूपी और तमिलनाडु में भी कई लोग कोरोना की चपेट में हैं। जहां कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 423 और यूपी में 225 हो चुके हैं, तो वहीं तमिलनाडु में यह आंकड़ा 219 पहुंच गया।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 10:40 IST