अपडेटेड 19 September 2024 at 12:52 IST

BREAKING: केजरीवाल के बाद अब सत्येंद्र जैन भी आएंगे जमानत पर बाहर? कोर्ट ने मांगा ED से जवाब

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मामले में ईडी से जवाब मांगा है।

Follow : Google News Icon  
Former Delhi minister Satyendra Kumar Jain.
Former Delhi minister Satyendra Kumar Jain. | Image: PTI

Satyendra Jain News: जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेताओं को राहत मिल रही है। पहले संजय सिंह, फिर मनीष सिसोदिया, उसके बाद अरविंद केजरीवाल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए है। हालांकि दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सलाखों के पीछे हैं। उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई चल रही है। 

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

सत्य की जीत होगी- सत्येंद्र जैन

राउज एवेन्य कोर्ट ने ईडी को नोटिस कर 25 सितंबर तक जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई इसी दिन होगी। वहीं, कोर्ट में पेशी के समय पहुंचते हुए सत्येंद्र जैन ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “सत्य की जीत होगी।”

मई 2022 में हुई थी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी

जान लें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी मई 2022 में हुई थीं। करीब एक साल जेल में रहने के बाद AAP नेता को स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत मिल गई थीं। मई 2023 से मार्च 2024 तक सत्येंद्र जैन करीब 10 महीने जमानत पर जेल से बाहर आए। हालांकि इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 18 मार्च को तिहाड़ जेल में उन्हें सरेंडर करना पड़ा। 

Advertisement

CBI ने साल 2017 में AAP नेता के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज की। इसमें उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया था। FIR में कहा गया है कि यमनी लॉन्ड्रिंग चार कंपनियों के जरिए की गई, जो सीधे सत्येंद्र जैन से जुड़ी थीं। वहीं, ED के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने फर्जी कंपनियों और हवाला के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की। 

यह भी पढ़ें: Kolkata RG Kar Case: सरकार के साथ दूसरे दौर की बातचीत 'बेनतीजा', काम पर नहीं लौटेंगे जूनियर डॉक्टर्स

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 11:11 IST